Kerala: मलप्पुरम में हुई 10वीं क्लास की छात्रा की मौत पर शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने जताया दुख, इन दावों को किया सिरे से खारिज
केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने बुधवार को कहा कि मलप्पुरम जिले में एक छात्रा की आत्महत्या दुर्भाग्यपूर्ण हैलेकिन उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसे प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्लस वन में सीट नहीं मिली थी।विधानसभा में मंत्री ने कहा कि परप्पनंगडी में सरकारी स्कूल के 10वीं पास छात्र की मौत के कारण का विवरण पुलिस से मांगा है।
पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। केरल के मलप्पुरम जिले में एक छात्रा की आत्महत्या पर राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने बुधवार को दुख जताया। इसके अलावा छात्रा की मौत के उन रिपोर्टों को भी सिरे से खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया है कि पीड़िता ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसे प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्लस वन में सीट नहीं मिली थी।
विपक्षी दलों ने की तीखी आलोचना
विधानसभा में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि परप्पनंगडी में सरकारी स्कूल के 10वीं पास छात्र की मौत के कारण का विवरण पुलिस से मांगा गया है। मंत्री की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब वामपंथी सरकार को उत्तरी जिले मलप्पुरम में उच्चतर माध्यमिक छात्रों के लिए स्कूलों में सीटों की कथित कमी को लेकर विपक्षी दलों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र को सीट नहीं मिलने की उम्मीद
शिवनकुट्टी ने कहा, 'प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह समझा जाता है कि छात्र को सीट नहीं मिलने की कोई संभावना नहीं है। आवंटन का केवल पहला चरण पूरा हुआ है। आवंटन का दूसरा चरण और सामुदायिक कोटा प्रवेश आज से शुरू हो रहा है।'
मंत्री ने की अपील
मंत्री ने बताया कि आवंटन के तीसरे चरण तक लगभग सभी छात्रों को प्रवेश मिल जाएगा। इसके बाद पूरक आवंटन होगा और कक्षाएं 24 जून से ही शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि उस समय तक सभी छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश सुनिश्चित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुखद है कि बच्चे ने बिना इंतजार किए ही दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि प्लस वन एडमिशन के बारे में अनावश्यक चर्चा करके छात्रों और अभिभावकों को कोई मानसिक तनाव न दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।