Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल: नशे में धुत युवक ने वित्त मंत्री की कार को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 02:00 PM (IST)

    Kerala Car Accident: केरल में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने वित्त मंत्री केएन बालगोपाल की कार को टक्कर मार दी। यह घटना शनिवार रात वामनपुरम में हुई, जब आरोपी गलत साइड से गाड़ी चला रहा था और ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो बैठा। हादसे में मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद वे दूसरी गाड़ी से रवाना हुए। पुलिस ने आरोपी मैथ्यू थॉमस को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खून के सैंपल में शराब की पुष्टि हुई।

    Hero Image

    केरल में हादसे का शिकार हुई वित्त मंत्री की कार। प्रतीकात्मक तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में वित्त मंत्री केएन बालगोपाल की गाड़ी को टक्कर मार दी। यह हादसा शनिवार की रात लगभग 10 बजे केरल के वामनपुरम में हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल पुलिस के अनुसार, राज्य के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल कोट्टाराक्कारा से तिरुवनंतपुरम जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। आरोपी सड़क की उल्टी तरफ गाड़ी चला रहा था।

    कैसे हुआ हादसा?

    सड़क पर ओवरटेक करने की कोशिश में आरोपी ने पहले एक कार को टक्कर मारी। इस दौरान आरोपी ने कार से नियंत्रण खो दिया और उसकी कार वित्त मंत्री की कार से जा टकराई। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

    वित्त मंत्री की कार भी हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे में वित्त मंत्री बालगोपाल विधायक जी स्टीफन की कार से तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना हुए। पुलिस ने आरोपी की पहचान 45 वर्षीय मैथ्यू थॉमस के रूप में की है, जो एलेन्थूर का रहने वाला है।

    जमानत पर रिहा हुआ आरोपी

    पुलिस ने आरोपी के खून का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया था, जिसमें साफ हो गया है कि घटना के दौरान आरोपी नशे में था। पुलिस ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए गाड़ी भी जब्त कर ली है। फिलहाल, उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)