Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम एक्टर दिलीप बरी, 2017 के केस में केरल कोर्ट का फैसला

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 11:27 AM (IST)

    मलयालम एक्टर दिलीप को 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में केरल की अदालत ने बरी कर दिया है। दिलीप पर एक महिला अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था। मगर ...और पढ़ें

    Hero Image

    मलयालम एक्टर दिलीप। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2017 के रेप केस में मलयालम एक्टर दिलीप को अदालत से बड़ी राहत मिली है। केरल की कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए उन्हें बरी करने का आदेश दिया है। अभिनेत्री से दुष्कर्म केस में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मगर, केरल कोर्ट ने दिलीप को मामले में बरी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के कोच्चि स्थित कोर्ट में सेशन जज हनी एम. वर्गीस ने मामले पर सुनवाई की। यह मामला 8 साल से अदालत में लंबित है। एक्ट्रेस के रेप केस में दिलीप आठवें आरोपी थे। केरल कोर्ट ने दिलीप समेत 2 लोगों को इस केस में दोषमुक्त कर दिया है।

    12 दिसंबर को आएगा फैसला

    रेप केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 12 दिसंबर को सजा सुनाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने दिलीप को बरी कर दिया है। हालांकि, इसकी वजह अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। 12 दिसंबर को मामले पर फैसला सुनाने के बाद सभी दस्तावेजों को सामने रखेगा।

    क्या है पूरा मामला?

    यह मामला 17 फरवरी 2017 का है। तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली एक जानी-मानी अदाकारा को किडनैप कर लिया गया था और चलती कार में 2 घंटे तक कई लोगों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस रेप केस में एक्टर दिलीप समेत कई लोगों का नाम सामने आया था। हालांकि, दिलीप ने इन आरोपों से हमेशा इनकार किया और अब कोर्ट ने भी उनको बरी कर दिया है।