यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम एक्टर दिलीप बरी, 2017 के केस में केरल कोर्ट का फैसला
मलयालम एक्टर दिलीप को 2017 के यौन उत्पीड़न मामले में केरल की अदालत ने बरी कर दिया है। दिलीप पर एक महिला अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न करने का आरोप था। मगर ...और पढ़ें
-1765174174518.webp)
मलयालम एक्टर दिलीप। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2017 के रेप केस में मलयालम एक्टर दिलीप को अदालत से बड़ी राहत मिली है। केरल की कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए उन्हें बरी करने का आदेश दिया है। अभिनेत्री से दुष्कर्म केस में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मगर, केरल कोर्ट ने दिलीप को मामले में बरी कर दिया है।
केरल के कोच्चि स्थित कोर्ट में सेशन जज हनी एम. वर्गीस ने मामले पर सुनवाई की। यह मामला 8 साल से अदालत में लंबित है। एक्ट्रेस के रेप केस में दिलीप आठवें आरोपी थे। केरल कोर्ट ने दिलीप समेत 2 लोगों को इस केस में दोषमुक्त कर दिया है।
12 दिसंबर को आएगा फैसला
रेप केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 12 दिसंबर को सजा सुनाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने दिलीप को बरी कर दिया है। हालांकि, इसकी वजह अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। 12 दिसंबर को मामले पर फैसला सुनाने के बाद सभी दस्तावेजों को सामने रखेगा।
#WATCH | Kochi, Kerala | Malayalam film actor Dileep, the eighth accused in the 2017 actress assault case, leaves for Ernakulam District Sessions Court pic.twitter.com/VfS0geEF48
— ANI (@ANI) December 8, 2025
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 17 फरवरी 2017 का है। तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करने वाली एक जानी-मानी अदाकारा को किडनैप कर लिया गया था और चलती कार में 2 घंटे तक कई लोगों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस रेप केस में एक्टर दिलीप समेत कई लोगों का नाम सामने आया था। हालांकि, दिलीप ने इन आरोपों से हमेशा इनकार किया और अब कोर्ट ने भी उनको बरी कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।