Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग बेटियों से किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने पिता को सुनाई 123 साल की सजा; सात लाख रुपये का लगा जुर्माना

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 12:01 AM (IST)

    केरल की एक अदालत ने मंगलवार को 2022 में दो नाबालिग बेटियों में से बड़ी के साथ बार-बार दुष्कर्म करने का दोषी मानते हुए 123 साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही छोटी बेटी का यौन उत्पीड़न करने पर तीन साल की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर सात लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। ये घटना 2022 की है।

    Hero Image
    केरल में नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म में 123 साल की सजा। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, तिरुवनंतपुरम। केरल की एक अदालत ने मंगलवार को 2022 में दो नाबालिग बेटियों में से बड़ी के साथ बार-बार दुष्कर्म करने का दोषी मानते हुए 123 साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही छोटी बेटी का यौन उत्पीड़न करने पर तीन साल की सजा सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न धाराओं में हुई सजा

    अदालत ने दोषी को धारा 376 (3) (16 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार), धारा 5 (एल) व 5 (एम) के तहत 40-40 साल की सजा और पॉक्सो अधिनियम-किशोर अधिनियम की धारा 75 के तहत तीन साल की सजा सुनाई।

    दोषी पिता पर सात लाख का जुर्माना

    अदालत ने दोषी पर सात लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। हालांकि सभी सजाएं एक साथ चलने के कारण पहले मामले में दोषी को 40 साल जेल की सजा काटनी होगी। अदालत ने छोटी बेटी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में दोषी मानते हुए उसे तीन साल की सजा और 1.85 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।