Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दोनों हाथ बांध लकड़ी के खंभे से लटका दिया', केरल में कपल ने की बेरहमी की इंतेहा पार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    केरल के पथानामथिट्टा जिले में एक दंपत्ति को दो युवकों को बहला-फुसलाकर घर ले जाकर प्रताड़ित करने और लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला का इन युवकों के साथ संबंध था। गुस्से में पति ने बदला लेने की योजना बनाई और पत्नी को भी शामिल कर लिया। दंपत्ति ने पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया था।

    Hero Image
    केरल में आरोपी कपल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के पथानामथिट्टा जिले में एक दम्पति को दो युवकों को कथित तौर पर बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाने और फिर उन्हें प्रताड़ित करने के साथ-साथ लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इन युवकों के साथ महिला का कुछ समय से कथित तौर पर संबंध था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पथानामथिट्टा पुलिस ने पिछले हफ्ते एक 29 साल के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसकी प्रेमिका के परिवार ने उसके साथ मारपीट की है। हालांकि, उसके बयान में खामियां मिलने पर पुलिस ने मामले की आगे जांच की और पाया कि कथित तौर पर हमले के पीछे आरोपी दंपत्ति का हाथ था। पुलिस ने कहा कि दंपत्ति ने उसे कथित तौर पर प्रताड़ित करने के बाद, उसे उसकी प्रेमिका के परिवार ने पिटाई की, ऐसी कहानी गढ़ने की धमकी दी।

    क्या है मामला?

    पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्ति बेंगलुरु में जयेश के साथ काम करते थे और दोनों के दोस्त थे। पुलिस ने दावा किया कि रेशमी का दोनों व्यक्तियों के साथ संबंध था और अंततः जयेश को व्हाट्सएप पर रेशमी की उनके साथ चैट मिली। अधिकारियों ने बताया कि गुस्से में उसने दोनों व्यक्तियों से बदला लेने की योजना बनाई और अपनी पत्नी को भी इस योजना में शामिल कर लिया। उन्होंने आगे बताया कि रेशमी अपने पति के साथ समझौते के तहत इसके लिए राजी हो गई थी।

    दंपति पहले भी दे चुका था ऐसी वारदात को अंजाम

    शुक्रवार को अरनमुला इलाके की पुलिस ने कोइपुरम गांव के 30 वर्षीय मलयिल वीटिल जयेश और उसकी 25 वर्षीय पत्नी रेशमी को गिरफ्तार किया। 29 वर्षीय युवक के अलावा पुलिस को पता चला कि दंपति ने एक 19 वर्षीय युवक पर भी इसी तरह हमला किया था।

    यह भी पढ़ें- Gay डेटिंग ऐप से शुरू हुआ गंदा काम, नाबालिग के साथ 14 आदमियों ने किया कुकर्म; केरल में हुई हैरान करने वाली घटना