Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Corona : बढ़ते मामलों के बीच सीएम ने नाइट कर्फ्यू और रविवार के लॉकडाउन को वापस किया बहाल

    By Avinash RaiEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 07:34 PM (IST)

    केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मध्यनजर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि मंगलवार को हुई कोरोना वायरस समीक्षा की बैठक में रात के कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    केरल कोरोना : सीएम ने नाइट कर्फ्यू और रविवार के लॉकडाउन को वापस बहाल किया

    केरल, एएनआइ। भारत में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में हर रोज उतार-चढ़ाव जारी है। केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि मंगलवार को हुई कोरोना वायरस समीक्षा की बैठक में रात के कर्फ्यू और रविवार के लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घोषणा तब हुई जब केरल में मंगलवार को कोरोना संक्रिमण के 25,772 नए मामले मिले। तो वहीं ठीक होने वालों की संख्या 27,320 है और मरने वालों की संख्या 189 हैं। 3 सितंबर को, राज्य ने कई दिनों तक 30,000 से अधिक मामलें दर्ज किया गया था और तब से संख्या में धीरे-धीरे गिरावट आ रहीं हैं।

    प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 2,37,045 है, ठीक होने वालों की कुल संख्या 39,93,877 है और मरने वालों की कुल संख्या 21,820 तक पहुंच गई हैं। कुछ दिन पहले, टेस्ट पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी तक पहुंचने के बाद टीवीआर में भी गिरावट आई है। केरल एक ऐसा प्रदेश बनता जा रहा है, जहां कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    केरल के 14 जिलों में से एर्नाकुलम जिला से कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 3,194 मामले मिले है। इसके बाद मलप्पुरम से 2,952, कोझीकोड से 2,669, त्रिशूर से 2,557, कोल्लम से 2,548, पलक्कड़ से 2,332, कोट्टायम से 1,814), तिरुवनंतपुरम से 1,686, कन्नूर से 1,649, अलाप्पुझा से 1,435 और पठानमथिट्टा से 1,016 मामले मिले हैं।

    रविवार को एक दुर्लभ वायरस से 12 वर्षीय लड़के की मौत के बाद केरल हाई अलर्ट पर है, स्वास्थ्य अधिकारियों ने लड़के के संपर्क में आने वाले सैकड़ों लोगों को अलग-थलग कर दिया है।

    राज्य में कोरोना एक गंभीर चिंता का विषाय बना हुआ है। पिछले कुछ महीनों में देश भर में कोरोना के सबसे अधिक मामले केरल राज्य से ही देखने को मिले है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल 4,057 नए मामले मिले हैं, तो वहीं मरने वाली की संख्या 67 हैं।