Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल: तीर्थयात्रियों को लेकर सबरीमाला जा रही बस एरुमली के पास पलटी, एक की मौत व 20 घायल

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 11:35 AM (IST)

    केरल के एरुमली के पास एक निजी बस के सड़क किनारे पलट जाने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे हुई थी। बस कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को लेकर सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के लिए जा रही थी।

    Hero Image
    केरल में बस दुर्घटना में एक की मौत व 20 लोग घायल (फाइल फोटो)

    पीटीआई, कोट्टायम। केरल के एरुमली के पास एक निजी बस के पलट जाने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, बस कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को लेकर सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के लिए जा रही थी। एरुमली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिस राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई, उसमें तीखे मोड़ और ढलान है।

    कैसे हुई घटना?

    उन्होंने बताया कि तीखे मोड़ और तीव्र ढलान की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पलट गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

    अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 18 लोगों को हल्की खरोंचे आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस में सात बच्चों सहित लगभग 32 तीर्थयात्री सवार थे।

    'गांधी परिवार ने 90 करोड़ की संपत्ति 50 लाख में हासिल की, ये उनका विकास मॉडल'; बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला