Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में देसी बम बनाते समय धमाका, शरीर के उड़ गए चीथड़े; मलबे में बदल गया मकान

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:08 AM (IST)

    केरल के कन्नूर में एक मकान में देसी बम विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस के अनुसार विस्फोट बम बनाते समय हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया और आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। मृतक और घायलों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और बम निरोधक दस्ता मौजूद है (फोटो: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के कन्नूर में स्थित एक मकान में शनिवार सुबह विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि धमाका देसी बम से हुआ था। यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वहां मौजूद शख्स के शरीर के चीथड़े उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि देसी बम बनाते समय यह विस्फोट हुआ होगा। धमाके के बाद मकान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया। पड़ोस के घर भी इस धमाके में क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और बम निरोधक दस्ता मौजूद है।

    पट्टे पर दिया गया था मकान

    जानकारी के मुताबिक, विस्फोट में घायल हुए लोगों और मृत व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जिस घर में विस्फोट हुआ, उसके मालिक का नामकीझारा गोविंदन है। उन्होंने इसे पय्यानूर में स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले दो व्यक्तियों को पट्टे पर दिया था। विस्फोट के वक्त घर में कितने लोग मौजूद थे, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

    बता दें कि कन्नूर जिले में अवैध बम बनाने के कई मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। अप्रैल 2024 में, सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी का एक कार्यकर्ता पनूर में इसी तरह के एक देसी बम विस्फोट में मारा गया था।

    वहीं थालास्सेरी में एक 90 वर्षीय व्यक्ति की एक निर्जन भूखंड पर मिले स्टील के बम को गलती से उठा लेने से मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    (न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- Odisha News: बारूदी सुरंग विस्फोट और लूट में शामिल माओवादी समर्थक गिरफ्तार, भेजा गया जेल