Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: बदल जाएगा केरल का नाम! विधानसभा ने सर्वसम्मति से पास किया प्रस्ताव, जानिए क्या होगा नया नाम

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Mon, 24 Jun 2024 11:45 PM (IST)

    Kerala मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने बिना किसी विरोध के पारित कर दिया। प्रस्ताव जिसमें केरल का नाम बदलकर केरलम करने की मांग की गई थी अब मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा जाएगा। पिछले साल अगस्त माह में भी ऐसा ही प्रस्ताव पास किया गया था लेकिन तकनीकी कारणों से सफल नहीं हो सका था।

    Hero Image
    प्रस्ताव को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने बिना किसी विरोध के पारित कर दिया। (File Photo)

    आईएनएस, तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा में राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन द्वारा पेश किए गए इस प्रस्ताव को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने बिना किसी विरोध के पारित कर दिया।

    प्रस्ताव, जिसमें केरल का नाम बदलकर 'केरलम' करने की मांग की गई थी, अब मंजूरी के लिए केंद्र को भेजा जाएगा। संयोग से, पिछले साल अगस्त में, इसी तरह का एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था और संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत राज्य के नाम में संशोधन के लिए "तत्काल कदम" की मांग करते हुए केंद्र को भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफल नहीं हो सका था पिछला प्रस्ताव

    ये अनुच्छेद राज्यों का गठन, उनके क्षेत्रों, सीमाओं या मौजूदा राज्यों के नामों में कोई भी बदलाव से संबंधित है। हालांकि, एक तकनीकी आपत्ति के कारण पिछला प्रस्ताव सफल नहीं हो सका था। इसी को ध्यान में रखते हुए, विधानसभा ने सोमवार को एक नया प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया।