Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल विधानसभा सत्र सोमवार से होगा शुरू, कई मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव के आसार

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 02:00 PM (IST)

    केरल का विधानसभा (Kerala Assembly) सत्र सोमवार यानी कि सात अगस्त से शुरू होगा। सत्र शुरू होने के पहले राज्य के पूर्व सीएम ओमन चांडी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पूर्व सीएम ओमन चांडी का पिछले महीने बेंगलुरु में निधन हो गया था। पांच दशकों से अधिक समय में ऐसा पहली बार होगा जब पूर्व सीएम ओमन चांडी सदन में नहीं होंगे।

    Hero Image
    केरल विधानसभा सत्र सात अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगा। (फाइल फोटो)

    तिरुवनंतपुरम, पीटीआई। केरल का विधानसभा सत्र सोमवार यानी कि सात अगस्त से शुरू होगा। सत्र शुरू होने के पहले राज्य के पूर्व सीएम ओमन चांडी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पूर्व सीएम ओमन चांडी का पिछले महीने बेंगलुरु में निधन हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दशक में पहली बार नहीं होंगे चांडी

    बता दें कि पांच दशकों से अधिक समय में ऐसा पहली बार होगा, जब पूर्व सीएम ओमन चांडी सदन में नहीं होंगे। उन्होंने पिछले 53 वर्षों से कोट्टायम जिले के पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

    पूर्व सीएम को दी जाएगी श्रद्धांजलि

    विधानसभा सत्र की शुरुआत चांडी के निधन पर श्रद्धांजलि के साथ होगी। सत्र के दौरान कई विधेयक पेश किए जाएंगे। इसमें स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम करने वालों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी अध्यादेश का विकल्प भी शामिल है। साथ ही सदन में राज्य के वित्तीय संकट सहित वामपंथी प्रशासन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और बहस होने की संभावना है।

    सरकार और विपक्ष के बीच टकराव के आसार

    इसके साथ ही कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी यूडीएफ द्वारा राज्य में महिलाओं की सुरक्षा और उनके खिलाफ होने वाले अपराधों में कथित वृद्धि का मुद्दा उठाने की उम्मीद है।

    बता दें कि केरल में मौजूद वित्तीय संकट पर, सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) इसके लिए केंद्र सरकार और उसकी आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहरा सकती है, जबकि विपक्ष यह तर्क दे सकता है कि प्रशासन अत्यधिक खर्च कर रहा है, जिसे कम किया जा सकता है।

    23 अगस्त को समाप्त होगा सत्र

    वाम मोर्चा और यूडीएफ के बीच धोखाधड़ी के एक मामले में केपीसीसी प्रमुख के सुधाकरन के खिलाफ की गई कार्रवाई पर भी टकराव की आशंका है। इस मामले में सुधाकरन को गिरफ्तार किया गया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया। बता दें कि केरल विधानसभा सत्र का समापन 23 अगस्त को होगा।