Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala Assembly Session: केरल में राज्यपाल की शक्ति पर लगेगी लगाम, पिनाराई विजयन सरकार पेश करेगी 12 विधेयक

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 05:54 PM (IST)

    आरिफ मोहम्मद खान ने केरल सरकार के 11 अध्यादेशों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। वहीं इन बिलों के लैप्स होने जाने के बाद इस सत्र में 12 विधेयक विधानसभा में पेश किए जाएंगे। राज्यपाल की शक्तियों को कम करने से जुड़े विधेयक विधानसभा में पेश किए जाएंगे।

    Hero Image
    केरल विधानसभा में 12 बिल पेश किए जाएंगे। (फाइल फोटो)

    तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच चल रहे टकराव का मामला अब केरल विधानसभा तक पहुंच चुका है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन बुधवार को केरल विधानसभा में एक नया विधेयक पेश करेंगे, जिसका उद्देश्य केरल के राज्यपाल की शक्तियों को कम करना है। राज्य में विधानसभा का 10 दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि राज्यापाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरल सरकार के 11 अध्यादेशों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। वहीं इन विधेयकों के लैप्स होने जाने के बाद इस सत्र में 12 विधेयक विधानसभा में पेश किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि राज्यपाल की शक्तियों को कम करने से जुड़े विधेयक विधानसभा में पेश किए जाएंगे। 

    बता दें कि जिन अध्यादेशों पर गवर्नर ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था उन अध्यादेशों में लोकायुक्त संशोधन विधेयक जैसा अहम अध्यादेश भी शामिल था। राज्य सरकार ने गवर्नर के इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया है।

    आरिफ मोहम्मद खान ने लगाया गोपीनाथ रवींद्रन पर आरोप

    वहीं, कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति गोपीनाथ रवींद्रन की आलोचना करते हुए, राज्यपाल ने उन्हें माकपा कैडर का काम करने वाला एक 'अपराधी' बताया था। बता दें कुछ दिनों पहले खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गोपीनाथ रवींद्रन उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश में शामिल थे। खान ने कहा, 'वे एक अपराधी हैं। वे राजनीतिक कारणों से कुलपति के रूप में बैठे हैं। मुझे कुलपति ने वहां आमंत्रित किया था। जब मुझ पर हमला किया गया तो उनका कर्तव्य क्या था? क्या उन्हें पुलिस को रिपोर्ट नहीं करनी चाहिए थी? उन्होंने ऐसा नहीं किया।'

    कुछ दिनों पहले सीएम पिनराई विजयन (Pinarayi Vijyan) के निजी सचिव केके रागेश की पत्नी प्रिया वर्गीस (Priya Varghese) की कन्नूर यूनिवर्सिटी में मलयालम विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया गया था। मामला बढ़ने के बाद गर्वनर आरिफ मोहम्‍मद खान ने तत्‍काल प्रभाव से प्रिया वर्गीस की नियुक्ति पर अगली आदेश तक रोक लगा दी है।