Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kerala: कोल्लम में कार और बस की टक्कर, सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत; तीन घायल

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 05 Jan 2025 04:11 PM (IST)

    Kerala car bus accident केरल के कोल्लम में सबरीमाला श्रद्धालुओं को ले जा रही एक कार और पर्यटकों से भरी बस में भीषण टक्कर हो गई। हासदे में दो लोग मारे गए। कार सवार सबरीमाला से दर्शन के बाद वापस लौट रहे थी। पर्यटक बस और कार की टक्कर चदयामंगलम के पास नेट्टेथारा में हुई। हादसे में तीन लोग घायल भी हुए।

    Hero Image
    Kerala car bus accident केरल में सड़क हादसा।

    एएनआई, कोल्लम। Kerala car bus accident केरल के कोल्लम जिले में चदयामंगलम के पास सबरीमाला श्रद्धालुओं को ले जा रही एक कार और पर्यटकों से भरी बस में भीषण टक्कर हो गई। हासदे में दो लोग मारे गए।

    दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल

    हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के राधापुरम निवासी सरवनन और तमिलनाडु के मार्थंडम निवासी शानमुखन अचारी के रूप में हुई है। वे कार में यात्रा कर रहे थे, तभी शनिवार रात करीब 11:30 बजे यह दुर्घटना हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों का चल रहा इलाज

    पर्यटक बस और कार की टक्कर चदयामंगलम के पास नेट्टेथारा में हुई। कार में यात्रा कर रहे घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनका तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनकी पहचान वेदेश्वर (14), कनिश्वर (10) और वाहन चालक स्वामीनाथन के रूप में हुई है। चालक तिरुनेलवेली के राधापुरम का निवासी है। कार सवार सबरीमाला से दर्शन के बाद वापस लौट रहे थी।