Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Keral: 37 साल से जंगल में रह रहा था चोर, रबर शीट चोरी के आरोप में अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 03:38 PM (IST)

    केरल में एक चोर ने 1985 में रबर की शीट चोरी की थी और घटना के तुरंत बाद ही वो जंगल में छिप गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के बारे में न ही उसके रिश्तेदार और न ही गांव वाले जानते थे कि वह कहां है।

    Hero Image
    Keral: 37 साल से जंगल में रह रहा था चोर, रबर शीट चोरी के आरोप अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

    पठानमथिट्टा (केरल), पीटीआइ। केरल (keral) से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पुलिस ने 37 साल बाद एक चोर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी व्यक्ति ने दक्षिणी केरल जिले के वेचूचिरा गाँव से रबर की शीट चोरी कर ली थी और फिर पुलिस से बचने के लिए पास के एक जंगल में छिप गया था। जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 साल पहले की थी रबर शीट की चोरी

    पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 1985 में रबर की शीट चोरी की थी और घटना के तुरंत बाद ही वो छिप गया था। आरोपी के पास न ही मोबाइल फोन था और न ही कोई अन्य सुविधा जिससे उसके बारे में जानकारी मिल सके। आरोपी के बारे में न ही उसके रिश्तेदार और न ही गांव वाले जानते थे कि वह कहां है। चोरी के बाद आरोपी पोथुपारा के जंगल में छिपा हुआ था। वेचूचिरा पुलिस थाने की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।

    Weather Update Today: पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

    केरल में एक पुलिसकर्मी ने की फलों की पेटी चोरी

    केरल में एक पुलिस ने एक दुकान में रखे 10 किलोग्राम आप की पेटी की चोरी की थी। मामला सामने आते ही पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला की आम की पेटी और किसी ने नहीं बल्कि एक पुलिस ने चुराई है। पुलिस ने जब कैमरे से फुटेज निकाली तो सब देखकर हैरान हो गए कि एक पुलिसकर्मी दुकान से आम की चोरी कर रहा है। पुलिस को सस्पेंड कर दिया गया है। दोषी पुलिसकर्मी की पहचान पीवी शिहाब (PV Shihab) के तौर पर की गई।

    बैंकों को संदिग्ध लेनदेन की रिपोर्ट करने का दिया निर्देश, 40 लाख रु. से ज्यादा खर्च नहीं कर सकेंगे उम्मीदवार