केजरीवाल ने फिल्म देखकर मनाया संडे
एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित आम आदमी पार्टी के नेता हल्के मूड में नजर आए. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तमाम बड़े नेताओं के साथ रविवार को फिल्म देखी.
नई दिल्ली । एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित आम आदमी पार्टी के नेता हल्के मूड में नजर आए. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तमाम बड़े नेताओं के साथ रविवार को फिल्म देखी. इस मौके पर केजरीवाल के साथ उनके सहयोगी मनीष सिसोदिया,कुमार विश्वास व पार्टी के कई वॉलंटियर्स मौजूद रहे.
चुनाव परिणाम से पहले केजरीवाल ने संडे का जमकर लुत्फ उठाया. कौशांबी स्थित वेव सिनेमा में उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' देखी। इस दौरान वे बेहद हल्के मूड में नजर आए. यही नहीं उन्होंने अपने साथी नेताओं के साथ ट्वीटर पर फोटो भी पोस्ट की। इन तस्वीरों में केजरीवाल बेहद खुश नजर आ रहे थे.
बीते शनिवार को मतदान के बाद निजी चैनलों व सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को बहुमत की बात कही. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद 'आप' नेताओं को मानो पंख लग गए हो. वे एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए.यही नहीं पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर चुनाव के दौरान मेहनत करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे १० फरवरी यानी मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। फिलहाल एग्जिट पोल के नतीजों से भाजपा सकते में है। हालांकि पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।