Move to Jagran APP

डीडीसीए मामले में जेटली को घेरने में घिरे केजरीवाल

डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल समेत पूरी दिल्ली सरकार वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगा रही है। लेकिन खुद दिल्ली सरकार द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में जेटली का उल्लेख नहीं है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Sun, 27 Dec 2015 04:21 PM (IST)Updated: Mon, 28 Dec 2015 04:53 AM (IST)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भारी पड़ सकती है। डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल समेत पूरी दिल्ली सरकार वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगा रही है। लेकिन खुद दिल्ली सरकार द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में जेटली का उल्लेख नहीं है।

जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह डीडीसीए विवाद को नया मोड़ दिया है, उससे लोगों ध्यान सीबीआइ के निशाने पर चल रहे केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार से हटकर जेटली की ओर चला गया है। दिल्ली सरकार ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर नया जांच आयोग भी बना दिया है। लेकिन 247 पन्नों की रिपोर्ट में गड़बडि़यों को लेकर जेटली का उल्लेख तक नहीं किया गया है।

पढ़ेंः जंग ने डीडीसीए की जांच की वैधता पर उठाए सवाल

इस रिपोर्ट से उत्साहित भाजपा ने तत्काल केजरीवाल पर जवाबी हमला किया। पार्टी के प्रवक्ता एमजे अकबर और सचिव श्रीकांत शर्मा ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि केजरीवाल नाटक छोड़कर प्रशासन पर ध्यान दें। अकबर ने कहा कि केजरीवाल ने अपने प्रधान सचिव से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बेवजह जेटली का नाम उछाल दिया है। श्रीकांत शर्मा ने केजरीवाल के अलावा कांग्रेस को भी घेरे में लिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आधारहीन आरोप लगाते रहे और कांग्रेस उसी के सहारे संसद को चलने से रोकती रही। दरअसल, दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई की तरह हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पांच हजार करोड़ रुपये के घपले में बेल पर बाहर हैं। मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को लेकर कृतसंकल्प है।

पढ़ेंः जानिए, डीडीसीए मामले केजरीवाल को पूरी दाल ही काली क्यों दिख रही है

रिपोर्ट में क्या है

केजरीवाल सरकार ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता के आरोपों की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया था। सतर्कता विभाग के प्रधान सचिव चेतन सांघी की अगुआई वाली तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट में डीडीसीए पर गंभीर आरोपों को देखते हुए बीसीसीआइ से इस संस्था को तुरंत निलंबित करने की सिफारिश की गई है। हालांकि, समिति ने जेटली पर छोटा-सा आरोप भी नहीं लगाया है। इसमें डीडीसीए में अनियमितताओं पर टिप्पणियां की गई हैं। इनमें अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना कॉरपोरेट बॉक्सों के निर्माण तथा आयु प्रमाणपत्र में धोखाधड़ी की शिकायतें शामिल हैं। जेटली 1999 से 2013 के बीच डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे। ध्यान रहे कि कांग्रेस काल में एसएफआइओ ने भी जेटली को बरी कर दिया था। इसने डीडीसीए में भ्रष्टाचार की बात को भी नकार दिया था। हालांकि, कुछ तकनीकी खामियों की ओर जरूर इशारा किया गया था।

पढ़ेंः डीडीसीए जांच आयोग को असंवैधानिक बताने पर भड़के केजरीवाल

केजरीवाल के आरोप

केजरीवाल ने कहा था कि सीबीआइ के अधिकारी उनके दफ्तर पर छापे के बहाने जांच रिपोर्ट की फाइल लेने आए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस जांच में जेटली के खिलाफ गंभीर आरोप सही पाए गए थे। इसलिए केंद्र सरकार घबराई हुई थी।

इन्होंने क्या कहा

'केजरीवाल अब खुद घिर गए हैं। वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और कोर्ट जाकर अपनी गलती स्वीकार करें।'-एमजे अकबर, भाजपा प्रवक्ता

'इस मामले में केजरीवाल ने गलत नंबर डायल कर दिया है। अब वह मानहानि के 10 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार रहें।' -श्रीकांत शर्मा, भाजपा सचिव

पढ़ेंःDDCA से निकाले गए कीर्ति आजाद तो कोर्ट जाएंगे सुब्रमण्यम स्वामी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.