मध्य प्रदेश: ट्रेन में नहीं मिली सीट तो छत पर चढ़ गया युवक, घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने पाया काबू
कटनी रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने काशी एक्सप्रेस की छत और टावर पर चढ़कर हंगामा किया। भीड़ के कारण जनरल बोगी में जगह न मिलने से नाराज युवक को पुलिस ने नीचे उतारा। इस घटना के चलते ट्रेन दो घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी यात्री ट्रेन की छत व टावर में शनिवार-रविवार की रात को अचानक एक युवक ऊपर चढ़ गया। गनीमत रही कि युवक ट्रेन में खड़ा नहीं हुआ और उसके चलते दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से बच गया। युवक जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था और भीड़ के कारण जगह न मिलने के कारण उसने यह पूरा हंगामा किया।
जानकारी लगते ही रेल पुलिस व स्टेशन में तैनात अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइन बंद कराते हुए उसे किसी तरह से नीचे उतारा। इसके चलते दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेन खड़ी रही। जानकारी के अनुसार मुंबई से आकर गोरखपुर की ओर जाने वाली 15017 काशी एक्सप्रेस शनिवार-रविवार की रात को 2.12 बजे कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर खड़ी हुई थी।
उसी दौरान खिरहनी फाटक की ओर से एक युवक अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ा और उसके बाद बिजली के तार के टावर पर चढ़कर हंगामा मचाने लगा। जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई और यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए।
ट्रेन का छत पर चढ़ा युवक
युवक टावर पर चढ़कर बैठा रहा और इसके चलते ऊपर दौड़ रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बच गया। युवक को ऊपर चढ़ा देखकर स्टेशन का स्टाफ व आरपीएफ, जीआरपी के जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल ओएचई लाइन बंद कराई गई।
युवक काफी देर तक हंगामा मचाता रहा और पुलिस उसे नीचे उतारने का प्रयास करती रही। काफी मशक्कत के बाद उसको आरपीएफ ने नीचे उतारा और अपने साथ थाना ले गई।
छत पर खड़े होकर करने लगा हंगामा
आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि युवक बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था और उसका नाम सिराज आलम था। युवक ट्रेन के जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था और भीड़ के कारण उसको जगह नहीं मिल रही थी, जिसके चलते कटनी स्टेशन में ट्रेन के खड़े होते ही वह छत पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। युवक के हंगामे के चलते काशी एक्सप्रेस स्टेशन में दो घंटे से अधिक समय खड़ी रही और उसको 4.14 बजे सुबह स्टेशन से आगे के लिए रवाना किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।