Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुठआ केस में पेशी से पहले गवाह की जानकारी देने पर फैसला कल

    By Vikas JangraEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jul 2018 07:46 AM (IST)

    बचाव पक्ष ने सोमवार को याचिका दायर की थी कि जिन गवाहों को अदालत में पेश किया जा रहा है उनके बारे में उन्हें पहले कोई जानकारी नहीं होती है।

    Hero Image
    कुठआ केस में पेशी से पहले गवाह की जानकारी देने पर फैसला कल

    पठानकोट [जागरण टीम]। कठुआ केस में बचाव पक्ष को पेशी से पहले गवाह के बारे में जानकारी देने की याचिका पर बुधवार को अदालत का फैसला आएगा। बचाव पक्ष ने सोमवार को याचिका दायर की थी कि जिन गवाहों को अदालत में पेश किया जा रहा है उनके बारे में उन्हें पहले कोई जानकारी नहीं होती है। ऐसे में बचाव पक्ष को उसकी तैयारी करने का भी समय नहीं मिलता। इस पर अदालत ने मंगलवार को सरकारी वकील से जवाब देने के निर्देश दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मंगलवार को मामले के सभी सात आरोपित सुबह साढ़े ग्यारह बजे जिला एवं सेशन कोर्ट में पेश किए गए। दसवें गवाह से क्रॉस एग्जामिनेशन शुरू किया गया। क्रॉस एग्जामिनेशन पूरा न होने के कारण बुधवार को भी इसी गवाह को कोर्ट में लाया जाएगा। साथ ही 11वां गवाह भी पेश किया जा सकता है।