Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katas Taj Temple: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए 112 वीजा जारी किए, श्री कटास राज मंदिरों की करेंगे यात्रा

    katas Taj Temple पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत के तीर्थयात्रियों के समूह को 112 वीजा जारी किए। धार्मिक स्थलों की यात्रा के द्विपक्षीय प्रोटोकाल के अंतर्गत प्रतिवर्ष भारत से हिंदू और सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान जाते हैं और पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी इसके तहत भारत आते हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:56 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए 112 वीजा जारी किए। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत के तीर्थयात्रियों के समूह को 112 वीजा जारी किए।

    धार्मिक स्थलों की यात्रा के द्विपक्षीय प्रोटोकाल के अंतर्गत प्रतिवर्ष भारत से हिंदू और सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान जाते हैं और पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी इसके तहत भारत आते हैं।

    तीर्थयात्री छह मार्च से 12 मार्च तक यात्रा करेंगे

    पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी साद अहमद वाराइच ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षित सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि तीर्थयात्री छह मार्च से 12 मार्च तक श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल 62 वीजा जारी किए गए थे

    इसे किला कटास के नाम से भी जाना जाता है। गत वर्ष दिसंबर में पाकिस्तान ने श्री कटास राज मंदिरों की यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को 62 वीजा जारी किए थे।

    ये भी पढ़ें: Kerala: वायनाड में वेटनरी छात्र को कपड़े उतारकर बेल्ट और तार से पीटा गया था, इस छात्र संगठन पर लगा हत्या का आरोप