Ramesh Jarkiholi CD Scandal: अश्लील सीडी में रमेश जर्किहोली के साथ दिख रही महिला तलब
Ramesh Jarkiholi CD Scandal जर्किहोली की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले की जांच में पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने महिला की मां के विजयपुरा जिले में स्थित घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है।
बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के भाजपा विधायक रमेश जर्किहोली के साथ वीडियो में आपत्तिजनक अवस्था में नजर आने वाली कथित महिला को पुलिस ने तलब किया है।
जर्किहोली की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले की जांच में पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने महिला की मां के विजयपुरा जिले में स्थित घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में पुलिस अधिकारी का फोन नंबर दिया गया है और महिला से उनसे संपर्क करने को कहा गया है।
वहीं, राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने महिला को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। महिला ने बोम्मई को संबोधित एक वीडियो संदेश में सुरक्षा की मांग की थी। इस वीडियो के सामने आने के बाद बोम्मई ने मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) को महिला को सुरक्षा देने का निर्देश दिया।
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त कमल कांत ने कहा है कि महिला की पहचान और उसके ठिकाने का पता चलते ही उसे सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी।
बता दें कि हाल ही में जर्किहोली ने वायरल हुई अश्लील सीडी कांड पर मीडिया से बात की। इस दौरान सीडी को लेकर उन्होंने कई खुलासे किए और कहा कि इस सीडी में कोई सच्चाई नहीं है। जर्किहोली ने कहा, 'यह मेरे खिलाफ साजिश है। मुझे 4 महीने पहले सीडी के बारे में पता था। मुझे इसके रिलीज होने से भी 24 घंटे पहले जानकारी थी। यह नकली सीडी है। यह काम 2-3 लोगों द्वारा किया गया है। मैं कुछ और नहीं उजागर करना चाहता बस इतना कि उनके जेल जाने तक मैं उनका पीछा नहीं छोड़ूंगा।'
कर्नाटक के समाचार चैनलों में पिछले दिनों एक वीडियो क्लिप सामने आया था,जिसमें रमेश जरकीहोली एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए। वहीं, इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कल्लाहल्ली ने नौकरी के नाम पर यौन उत्पीड़न करने और महिला व उसके परिवार को धमकाने का आरोप लगाते हुए मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। हालांकि, कल्लाहल्ली ने बाद में कहा था कि वह अपनी शिकायत वापस लेंगे।
अपने पद से दे दिया था इस्तीफा
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा सौंपते हुए रमेश ने कहा था कि मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और इनकी जांच होनी चाहिए। मुझे अपने निर्दोष होने पर भरोसा है। नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान के निर्देश के बाद रमेश ने इस्तीफा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।