Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: महिला ने चलती ट्रेन से नेत्रावती नदी में कूदकर दी अपनी जान, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 15 Feb 2024 03:26 PM (IST)

    27 वर्षीय एक महिला ने गुरुवार सुबह चलती ट्रेन से नेत्रावती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। ट्रेन में छोड़े गए बैग में आधार कार्ड के विवरण के अनुसार मृतक की पहचान तुमकुरु के मूल निवासी एम जी नयन के रूप में की गई है। वह कन्नूर-बेंगलुरु-मंगलुरु ट्रेन में यात्रा कर रही थी।

    Hero Image
    27 वर्षीय एक महिला ने गुरुवार सुबह चलती ट्रेन से नेत्रावती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।

    पीटीआई, मंगलुरु। 27 वर्षीय एक महिला ने गुरुवार सुबह चलती ट्रेन से नेत्रावती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। ट्रेन में छोड़े गए बैग में आधार कार्ड के विवरण के अनुसार, मृतक की पहचान तुमकुरु के मूल निवासी एम जी नयन के रूप में की गई है। वह कन्नूर-बेंगलुरु-मंगलुरु ट्रेन में यात्रा कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदी में तैर रहे महिला के शव को बाद में स्थानीय गोताखोर विशेषज्ञों ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए बंटवाल सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।

    सूत्रों ने बताया कि महिला की सटीक पहचान और इस चरम कदम के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बंतवाल शहर पुलिस स्टेशन के एएसआई देवप्पा विजयकुमार ने जांच के तहत घटनास्थल का दौरा किया।