कर्नाटक: आलंद में मतदाता सूची से नाम हटाने की जांच के लिए SIT गठित, राहुल गांधी के दावों के बाद उठाया गया कदम
कर्नाटक सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान कलबुर्गी जिले के आलंद निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे के बाद यह कदम उठाया गया जिसमें उन्होंने चुनाव आयुक्त पर वोट चोरों को बचाने का आरोप लगाया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार ने शनिवार को 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान कलबुर्गी जिले के आलंद निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।
यह कदम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस दावे के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2023 के चुनावों के दौरान आलंद में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाए गए थे और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 'वोट चोरों' को बचा रहे थे।
कितने नाम हटाए गए?
एसआईटी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) करेंगे, जिनकी सहायता पुलिस अधीक्षक स्तर के दो अधिकारी करेंगे। यह घटनाक्रम आलंद विधायक बी आर पाटिल द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सामने आया है, जिसमें कहा गया था कि 256 मतदान केंद्रों पर 6,670 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अवैध रूप से हटाए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।