Shivamogga Violence: कर्नाटक के शिवमोगा में धारा 144 लागू, जुलूस पर पथराव के बाद भड़की थी हिंसा
कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) में ईद मिलाद जुलूस के दौरान दो गुटों में तनाव हो गया था। तनाव के एक दिन बाद सोमवार (2 अक्टूबर) को कर्नाटक पुलिस ने एक बयान में कहा कि रागी गुड्डा इलाके में अब स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। दरअसल रागी गुड्डा के नजदीक शांति नगर इलाके में जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर पथराव की घटना को अंजाम दिया था।

पीटीआई, शिवमोगा। कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) में ईद मिलाद जुलूस के दौरान दो गुटों में तनाव हो गया था। तनाव के एक दिन बाद सोमवार (2 अक्टूबर) को कर्नाटक पुलिस ने एक बयान में कहा कि रागी गुड्डा इलाके में अब स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। दरअसल, रागी गुड्डा के नजदीक शांति नगर इलाके में जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर पथराव की घटना को अंजाम दिया था।
सीएम ने कहा स्थिति अब नियंत्रण में
वहीं, शिवमोगा में पथराव की घटना पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "ईद मिलाद का जुलूस चल रहा था, तभी कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया। उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी सरकार ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। स्थिति अब नियंत्रण में है।"
On the stone pelting incident in Shivamogga | Karnataka CM says "An Eid Milad procession was underway when some miscreants pelted stones. They also threw stones at the police. So far 40 people have been arrested. Our government will not tolerate such activities. The situation is… pic.twitter.com/tPvV3vqQ85
— ANI (@ANI) October 2, 2023
रविवार को जुलूस में पथराव की घटनाओं के बाद इलाके में तनाव है। इलाके में धारा 144 लागू है। शिवमोगा के पुलिस अधीक्षक जीके मिथुन कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि घटना में पुलिस के जवानों के साथ में कुछ लोगों को चोटें आई हैं और कुछ संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने लोगों से शिकायत दर्ज कराने को कहा
जीके मिथुन कुमार ने कहा, "जिन लोगों को चोटें आई हैं और जिनकी संपत्ति को नुकसान हुआ है, हमने उनसे शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है। हमने घटना में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हमारे पास वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरे की वीडियो फुटेज है। हम घटना में शामिल सभी लोगों को पकड़ लेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सजा दी जाए।"
इलाके में भारी पुलिसबल तैनात
एसपी मिथुन कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (KSRP), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की एक कंपनी, 900 होम गार्ड, 2,000 पुलिस जवान और सीनियर अधिकारियों सहित पर्याप्त बल मौजूद है। उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा, "हमने पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं। शिवमोगा शहर में कोई दिक्कत नहीं होगी और स्थिति शांतिपूर्ण है।"
VIDEO | Tensions in Karnataka's Shivamogga after incident of stone pelting; police forces deployed in several localities. More details are awaited. pic.twitter.com/KKBokZUL0A
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2023
पुलिस ने भीड़ पर किया लाठीचार्ज
पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर अफवाहों के बाद कि रविवार की शाम को ईद मिलाद के जुलूस पर पथराव हुआ था। गुस्साई भीड़ ने कुछ घरों और वाहनों पर पथराव किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। वहीं, इससे पहले रविवार को पथराव की घटना से पहले, रागी गुड्डा इलाके में जुलूस के लिए लगाए गए कटआउट को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।