मुस्लिम प्रिंसिपल से नफरत की बेइंतहा! सरकारी स्कूल के पानी में मिलाया जहर; CM सिद्दरमैया ने लिया एक्शन
कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक सरकारी स्कूल के बच्चों के पीने के पानी में जहर मिलाने की घटना सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला कि यह घिनौनी हरकत स्कूल के मुस्लिम प्रधानाध्यापक का तबादला करवाने के इरादे से की गई थी। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे धार्मिक नफरत और कट्टरता से प्रेरित बताया है।

पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के बेलगावी जिले के हुलिकट्टी गांव में एक सरकारी स्कूल में बच्चों के पीने के पानी में जहर मिलाने की घटना सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह घिनौनी हरकत स्कूल के मुस्लिम प्रधानाध्यापक का तबादला करवाने के इरादे से की गई थी।
इस घटना को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कड़ी निंदा की है और इसे धार्मिक नफरत और कट्टरता से प्रेरित घिनौना अपराध बताया है। बता दें, घटना करीब 15 दिन पहले की है, जब स्कूल के कई बच्चों की तबीयत पानी पीने के बाद अचानक बिगड़ गई।
नहीं हुआ कोई गंभीर घायल
हालांकि, तबीयत बिगड़ने के बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और शुरुआती रिपोर्ट में पानी में जहर मिलाने की पुष्टि हुई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह हरकत श्रीराम सेना के सवादत्ती तालुक अध्यक्ष सागर पाटिल और उनके दो साथियों ने की थी। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच अधिकारियों का मानना है कि आरोपियों ने स्कूल के मुस्लिम हेडमास्टर को बदनाम करने और तबादला करवाने के लिए जानबूझकर बच्चों के पानी में जहर मिलाया था। इसके जरिए वे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते थे।
CM सिद्दरमैया ने किया पोस्ट
इस घटना को लेकर सीएम सिद्दरमैया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, "धार्मिक कट्टरता और नफरत लोगों को निर्दोष बच्चों की हत्या तक के लिए प्रेरित कर सकती है।"
उन्होंने इस घटना को सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बताया और भाजपा नेताओं और श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक से सवाल किया कि क्या वे इस घटना की जिम्मेदारी लेंगे?
सिद्दरमैया ने की लोगों से अपील
सिद्दरमैया ने साफ कहा कि नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एक विशेष टास्क फोर्स बनाकर ऐसे मामलों पर नजर रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि वे नफरत फैलाने वालों के खिलाफ आवाज उठाएं और रिपोर्ट करें और मिल-जुलकर समाज में शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा, मैं आज भी मानता हूं कि मेलजोल से जीने वाले लोग सांप्रदायिक लोगों से 100 गुना ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।