Karnataka: सड़क दुर्घटना में साध्वी निरंजन ज्योति हुईं घायल, राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर इनोवा से टकराई ट्रक
कर्नाटक के विजयपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर उनकी टोयटा इनोवा एक लोडेड ट्रक से टकरा गई। इस घटना में मंत्री और उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में भाग ले रही थीं।

विजयपुरा, ऑनलाइन डेस्क। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। कर्नाटक के विजयपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर उनकी टोयटा इनोवा, एक लोडेड ट्रक से टकरा गई। इस घटना में मंत्री और उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। ट्रक चालक कथित तौर पर नशे में था और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महिला सम्मेलन में भाग लेने पहुंची थी साध्वी निरंजन ज्योति
बता दें कि वो कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित 'महिला सम्मेलन' में भाग ले रही थीं। इस साल कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं। पत्रकारों से बात करते हुए ज्योति ने कहा, 'भगवान की कृपा से मैं सुरक्षित हूं। चालक की सतर्कता ने हमें ट्रक के नीचे आने से बचा लिया। हमें मामूली चोटें आईं और डॉक्टरों ने कहा कि सब ठीक है।'
वहीं, इस दुर्घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एएनआई से बातचीत में बताया कि मैं पूरी तरह ठीक हूं, मेरी मांसपेशियों में हल्का दर्द है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरी चिंता न करें। चालक समेत सभी सुरक्षित हैं। कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है।
Vijayapura, Karnataka | I am completely fine, I have slight muscle pain. I request people not to worry about me. Everyone including the driver is safe. There was no fracture: Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti injured after her car collided with a truck on 16th March 2023 pic.twitter.com/VCC41Qedqp
— ANI (@ANI) March 17, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।