Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: सड़क दुर्घटना में साध्वी निरंजन ज्योति हुईं घायल, राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर इनोवा से टकराई ट्रक

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 10:00 AM (IST)

    कर्नाटक के विजयपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर उनकी टोयटा इनोवा एक लोडेड ट्रक से टकरा गई। इस घटना में मंत्री और उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में भाग ले रही थीं।

    Hero Image
    साध्वी निरंजन ज्योति सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं।

    विजयपुरा, ऑनलाइन डेस्क। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। कर्नाटक के विजयपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर उनकी टोयटा इनोवा, एक लोडेड ट्रक से टकरा गई। इस घटना में मंत्री और उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और उनका प्राथमिक उपचार किया गया। ट्रक चालक कथित तौर पर नशे में था और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला सम्मेलन में भाग लेने पहुंची थी साध्वी निरंजन ज्योति

    बता दें कि वो कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित 'महिला सम्मेलन' में भाग ले रही थीं। इस साल कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं। पत्रकारों से बात करते हुए ज्योति ने कहा, 'भगवान की कृपा से मैं सुरक्षित हूं। चालक की सतर्कता ने हमें ट्रक के नीचे आने से बचा लिया। हमें मामूली चोटें आईं और डॉक्टरों ने कहा कि सब ठीक है।'

    वहीं, इस दुर्घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एएनआई से बातचीत में बताया कि मैं पूरी तरह ठीक हूं, मेरी मांसपेशियों में हल्का दर्द है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरी चिंता न करें। चालक समेत सभी सुरक्षित हैं। कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है।