कर्नाटक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए किया मजबूर, मचा हड़कंप
कलबुर्गी स्थित कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूके) की बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं को मस्जिद की शैक्षणिक यात्रा के दौरान हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। एक प्रोफसर पर ऐसा करने के लिए छात्राओं पर दबाव बनाने का आरोप है। सीयूके ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। इसके लिए समिति का गठन किया गया है।

एएनआई, कलबुर्गी। कलबुर्गी स्थित कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूके) की बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं को मस्जिद की शैक्षणिक यात्रा के दौरान हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। एक प्रोफसर पर ऐसा करने के लिए छात्राओं पर दबाव बनाने का आरोप है। सीयूके ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है।
सीयूके ने इस मामले की जांच का आदेश दिया
इसके लिए समिति का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आरआर बिरादर ने 26 जुलाई, 2025 को हैदराबाद स्थित लीगल राइट्स प्रोटेक्शन फोरम के महासचिव ए. संतोष से इस संबंध में शिकायत मिलने की पुष्टि की है।
रजिस्ट्रार आरआर बिरादर ने कहा कि 26 जुलाई, 2025 को मुझे हैदराबाद स्थित लीगल राइट्स प्रोटेक्शन फोरम के महासचिव ए. संतोष से कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के इतिहास और पुरातत्व विभाग के सहायक प्रोफेसर अब्दुल मजीद के खिलाफ शिकायत मिली।
हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया
बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं को एक शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मस्जिद में प्रवेश के लिए हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया। इस मामले में एक जांच समिति गठित की जाएगी। यदि सहायक प्रोफेसर दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
कर्नाटक में हिजाब पहनना एक ज्वलंत मुद्दा रहा है
कर्नाटक में 2022 से ही शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनना एक ज्वलंत मुद्दा रहा है। 15 जुलाई को जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया को पत्र लिखकर बेंगलुरु के एक नर्सिंग कालेज में कश्मीरी छात्राओं के साथ धार्मिक भेदभाव की घटना में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।