Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka News: चोर को उल्टा लटका कर पीटने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार, कॉफी के बीज चुराने का था आरोप

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 28 Jan 2023 11:15 AM (IST)

    कर्नाटक पुलिस ने हासन जिले में कथित तौर पर एक चोर को पीटने और उसे उल्टा लटकाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप था कि उसने कॉ ...और पढ़ें

    Hero Image
    चोर को उल्टा लटका कर पीटने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार (ग्राफिक्स जागरण)

    हासन (कर्नाटक), एजेंसी। कर्नाटक पुलिस ने हासन में चोर को उल्टा लटका कर पीटने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार है। कर्नाटक पुलिस के मुताबिक, हासन जिले कित्तावारा गांव की रहने वाली मंजू को एक बागान से कॉफी के बीज चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

    कर्नाटक पुलिस ने बताया कि जिन लोगों ने मंजू के साथ मरपीट की थी। उनमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान केपी राघवेंद्र, उमेशा, कीर्ति, सैमुअल और नवीन राज के रुप में हुई है। ये सभी अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं। उन्होंने ही चोरी के आरोप में मंजू की पिटाई की थी।

    यह भी खबर पढ़ें- Karnataka News: DRI की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 139 दुर्लभ जानवर बरामद; चार आरोपी गिरफ्तार

    हाथ-पैर बांधकर की थी पिटाई

    बता दें कि आरोपी को पकड़ने के बाद उन्होंने उसके हाथ-पैर भी बांध दिए थे और पूरी रात उसके साथ मारपीट की। यहीं नहीं पांचों लोगों ने अगली सुबह तक उसे उल्टा के रखा था। पुलिस के मुताबाकि, उन्होंने मंजू को पेड़ पर रस्सी से बांधकर रखा था, इस दौरान उन्होंने उसे लाठियों से पीटा और उसके साथ गाली-गलौज भी की थी।

    पुलिस ने तुरंत लिया मामले में एक्शन

    पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंच चोर को छुड़ाया। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हासन के एसपी हरिराम शंकर ने पुष्टि की है कि घटना के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

    यह भी खबर पढ़ें- सोशल मीडिया फर्मों के खिलाफ शिकायतों पर गौर करने के लिए सरकार ने अपीलीय समितियों को किया अधिसूचित

    यह भी खबर पढ़ें- गोवा जाने से पहले जान लें पर्यटन विभाग की एडवाइजरी, भारी पड़ सकती हैं ये गलतियां