Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Metro pillar collapse in Bengaluru: कर्नाटक में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरा, महिला और बेटी की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 01:30 PM (IST)

    Metro pillar collapse in Bengaluru कर्नाटक में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरने से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। यह हादसा राजधानी बेंगलुरु में आउटर रिंग रोड पर हुआ। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल की ओर दमकल और आपातकालीन कर्मी रवाना हो गए।

    Hero Image
    बेंगलुरु में निर्माणाधीन मेट्रो पिलर गिरने से महिला और बेटी की मौत

    बेंगलुरु, आनलाइन डेस्क। Metro pillar collapse in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां के आउटर रिंग रोड में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई।

    खंभे को हटाने की कोशिश कर रहे लोग

    बताया जाता है कि बेंगलुरु के नागवारा इलाके के पास मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मेट्रो खंभा गिर गया। इससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ। लोग गिरे हुए खंभे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यातायात सुगम हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कर्नाटक के बेलगावी में श्रीराम सेना के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार; जांच में जुटी पुलिस

    मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, महिला और उसकी बेटी दोनों बाइक पर सवार थे। इसी दौरान आउटर रिंग रोड पर पिलर उनके ऊपर गिर गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: Karnataka News: कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, चलती ट्रेन की चपेट में आए परिवार के तीन सदस्य; हुई मौत

    बीएमआरसी के इंजीनियर भी मौके पर मौजूद

    मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल की ओर दमकल और आपातकालीन कर्मियों को रवाना कर दिया गया। बीएमआरसी यानी बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के इंजीनियर भी मौके पर मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें:

    चमचमाते एक्सप्रेस-वे, विश्वस्तरीय रेलवे और आधुनिक एयरपोर्ट नए साल में बनाएंगे सफर सुहाना

    Fact Check : निर्मला सीतारमण के साथ नजर आ रहे शख्स उनके पिता नहीं, महाकवि सुब्रमण्यम के भांजे केवी कृष्णन हैं