Move to Jagran APP

Karnataka News: हासन जिले में उपद्रवियों ने 'मिनी तिरुपति' मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा, तनाव का माहौल

कर्नाटक के हासन जिले मे मंगलवार को बदमाशों ने मिनी तिरुपति कहे जाने मंदिर की मूर्तियों को तोड़ दिया जिससे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। मामला 300 साल पुराने मालेकल्लू तिरुपति हिल के प्रदर्शनी केंद्र का है।

By Achyut KumarEdited By: Published: Tue, 31 May 2022 09:32 AM (IST)Updated: Tue, 31 May 2022 09:50 AM (IST)
Karnataka News: हासन जिले में उपद्रवियों ने 'मिनी तिरुपति' मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा, तनाव का माहौल
कर्नाटक में मूर्ति तोड़े जाने के बाद इलाके में तनाव का माहौल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेंगलूरु, आइएएनएस। कर्नाटक (Karnataka) के हासन जिले में अरासिकेरे (Arasikere) तालुक में उपद्रवियों द्वारा मंगलवार को एक मंदिर में मूर्तियों को तोड़े जाने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। यह घटना मालेकल्लू तिरुपति हिल (Malekallu Tirupathi Hill) के प्रदर्शनी केंद्र में हुई। 300 साल पुराने इस पवित्र स्थान को चिक्का (मिनी) तिरुपति के नाम से जाना जाता है। मंदिर एक पहाड़ी के ऊपर अरसीकेरे शहर से दो किलोमीटर दूर स्थित है और इस क्षेत्र के लोगों द्वारा पूजनीय है। पुलिस के अनुसार,  कम से कम चार बदमाशों ने मूर्तियों को तोड़ दिया, जो स्थापना के लिए तैयार थीं। 

loksabha election banner

'पहले धूम्रपान किया, फिर मजदूरों को धमकाकर भगाया'

पुलिस ने बताया कि सोमवार को मंदिर परिसर में आए बदमाशों ने पहले कल्याणी (मंदिर का पवित्र जल निकाय) में स्नान किया। उसके बाद उन्होंने आपत्ति के बावजूद धूम्रपान किया और परिसर में काम कर रहे मजदूरों को धमकाकर भगा दिया। बाद में, वे प्रदर्शनी केंद्र गए और उन मूर्तियों को तोड़ दिया जो स्थापना के लिए तैयार थीं और कुछ मंदिर परिसर में स्थापित होने के लिए निर्माणाधीन थीं। बदमाशों ने मूर्तियों को तोड़ने के लिए राड और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक आर. श्रीनिवास गौड़ा (Superintendent of Police R. Srinivas Gowda) और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डाग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने बदमाशों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए।

मंदिर परिसर में जमा हुए सैकड़ों लोग

मालेकल्लू तिरुपति हिल के प्रदर्शनी केद्र में मूर्तियों को तोड़ने की खबर फैलने के बाद हिंदू कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर परिसर में जमा हो गए। लोगों की भीड़ को देखकर पुलिस ने मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी है और अरसीकेरे तालुक में भी सतर्कता बरत रही है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.