Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: किच्छा सुदीप ने थामा भाजपा का हाथ तो विपक्ष हुआ हमलावर, मतगणना तक सभी फिल्में बैन करने की मांग

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 03:03 PM (IST)

    Karnataka News कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप किच्छा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने का एलान कर चुके हैं। इसको लेकर विपक्षी दल थोड़ा घबराया हुआ है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव के परिणाम आने तक किच्छा की फिल्में बैन करने की मांग की है।

    Hero Image
    जनता दल (सेक्युलर) ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

    बेंगलुरु, एएनआई। जनता दल (सेक्युलर) ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप की फिल्मों, शो और विज्ञापनों के प्रदर्शन और प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दरअसल, जनता दल ने दावा किया कि उनकी फिल्में और वे आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें, बुधवार को सुदीप ने पुष्टि की कि वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे।

    ‘सीएम मामा के लिए आया’

    बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, सुदीप ने कहा, "मुझे यहां आने की कोई आवश्यकता नहीं थी और मैं यहां किसी मंच या पैसे के लिए नहीं हूं। मैं यहां केवल एक व्यक्ति के लिए हूं। मेरे अंदर सीएम मामा (बोम्मई) के लिए बहुत सम्मान है, इसलिए मैं बोम्मई सर को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा कर रहा हूं।

    ‘पीएम के फैसलों का पूरी तरह से सम्मान’

    इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुदीप से पूछा गया कि क्या वह भाजपा की विचारधारा में विश्वास रखते हैं तो, सुदीप ने कहा, "एक नागरिक के रूप में, मैं पीएम मोदी द्वारा लिए गए कुछ फैसलों का पूरी तरह से सम्मान करता हूं, लेकिन यह मेरा दृष्टिकोण है। आज यहां मेरे बैठने के फैसले से इसका कोई लेना-देना नहीं है।"

    सीएम बोम्मई ने आगे कहा कि सुदीप किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हैं। बुधवार को सुपरस्टार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साउथ स्टार प्रकाश राज ने कहा, “किच्छा सुदीप के बयान से मैं स्तब्ध और आहत हूं।“

    शिवमोग्गा के वकील ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

    इस बीच, बुधवार को शिवमोग्गा के एक वकील के पी श्रीपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा तक कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप की फिल्मों, शो और विज्ञापनों के प्रदर्शन और प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की।

    आपको बताते चलें, कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 10 मई को होना है और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।