Karnataka News: चामराजनगर में कार और ट्रक की टक्कर में श्रद्धालुओं की मौत, मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे सभी
कर्नाटक के चामराजनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। तीर्थ यात्रा पर निकले पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार को लोग कार में सवार होकर पहाड़ी पर स्थित मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे तभी एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इस घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है।

पीटीआई, कर्नाटक। शनिवार को चामराजनगर जिले में माले मदेश्वर मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की कार और एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
पहाड़ी पर स्थित मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं तीर्थयात्री
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा जिले के कोल्लेगल तालुक के चिक्किंदुमदी में हुआ। सभी तीर्थयात्री एक पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर जा रहे थे क्योंकि वहां महा शिवरात्रि के अवसर पर भव्य उत्सव चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि, टक्कर इतनी भयानक थी कि पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।