Karnataka News: राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम बोम्मई, कस्तूरीरंगन रिपोर्ट पर होगी चर्चा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई 25 जुलाई को भारत के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ दिल्ली आ रहे है। भारत के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ था।

बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई 25 से 26 जुलाई तक दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा, "मैं नई दिल्ली के लिए रवाना हो रहा हूं। 25 जुलाई को भारत के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ। अगर पार्टी के शीर्ष अधिकारी इस मुद्दे को उठाते हैं तो मैं कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा, "मैं कस्तूरीरंगन रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का भी नेतृत्व करूंगा।
भारत के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को संसद और संबंधित राज्य विधानसभाओं में मतदान शुरू हो गया। राष्ट्रपति चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से हुआ और संसद भवन में 98.91 प्रतिशत मतदान हुआ। 727 सांसदों और नौ विधायकों वाले 736 मतदाताओं में से, जिन्हें चुनाव आयोग ने संसद भवन में मतदान करने की अनुमति दी थी, 728 मतदाताओं ने अपना वोट डाला। इसमें 719 सांसद और नौ विधायक शामिल हैं। संसद भवन में कुल 98.91 प्रतिशत मतदान हुआ। मुकाबला भाजपा नीत राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच है। राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कालेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित सभी राज्य विधानसभाओं के सदस्य होते हैं।
वोटों की गिनती सुबह 11 बजे संसद भवन में होगी शुरू
इस बीच, भारत के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार को होगी। मतगणना सुबह 11 बजे संसद भवन में शुरू होगी। मतदान 18 जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था। मुकाबला भाजपा नीत राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच है। एनडीए उम्मीदवार को मुकाबले में स्पष्ट बढ़त दिखाई दे रही है। मतदान सोमवार शाम 5 बजे संसद भवन और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और दिल्ली के अलावा सभी राज्यों की राजधानियों में निर्दिष्ट स्थानों पर समाप्त हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।