Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: तुमकुरु में बड़ा हादसा, सरकारी बस ने कई यात्रियों को कुचला; दो महिलाओं की मौत

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 04:09 PM (IST)

    कर्नाटक के तुमकुरु में एक बस स्टॉप के पास कुछ सवारियां बस पर चढ़ रही थी उसी दौरान चालक ने बस को पीछे कर दिया जिसके कारण दो महिलाएं बस के नीचे आ गई। इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    तुमकुरु के बस स्टॉप पर दो महिलाओं की मौत

    तुमकुरु, एजेंसी। कर्नाटक के तुमकुरु में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, पुलिस ने बताया कि केएसआरटीसी बस स्टॉप पर एक ड्राइवर बस पीछे कर रहा था, जिस दौरान 2 महिलाओं की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कई लोग बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी चालक मौके से फरार

    पुलिस ने जानकारी दी है कि तुमकुरु में एक बस पीछे करते समय ड्राइवर ने दो महिलाओं पर बस चढ़ा दी, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद हंगामा मचते ही बस चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, तुमकुरु शहर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Mahadev APP के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता-मुंबई समेत कई शहरों में छापेमारी; 417 करोड़ की संपत्ति जब्त

    चार लोगों की मौत

    इससे कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग-150 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल थी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि केएसआरटीसी बस और लॉरी के बीच हुई टक्कर से यह बड़ा हादसा हुआ था।  

    आंध्र प्रदेश के एक साथ दो बड़े हादसे

    आंध्र प्रदेश के अन्नमया जिले में शुक्रवार सुबह एक जीप और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। वहीं, दूसरी ओर , चित्तूर में एक सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।  

    यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में हुए 2 सड़क हादसों में गई 9 लोगों की जान, 18 अन्य लोग हुए घायल