Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर की कार पेड़ से टकराई, भाई के भी सिर में लगी चोट; अस्पताल में कराया गया भर्ती

    कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर की कार आज सुबह बेलगावी जिले में एक पेड़ से टकरा गई। इस दौरान मंत्री बाल-बाल बच गईं। यह दुर्घटना सुबह करीब 5 बजे कित्तूर के पास एक राजमार्ग पर हुई। दरअसल उनके ड्राइवर ने एक कुत्ते से होने वाली टक्कर को बचाने की कोशिश की तभी कार पेड़ से जा टकराई। इस दौरान मंत्री अपने भाई चन्नराज हट्टीहोली के साथ यात्रा कर रही थीं।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 14 Jan 2025 10:41 AM (IST)
    Hero Image
    दुर्घटना में लक्ष्मी हेब्बालकर को मामूली चोटें आईं (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर आज सुबह बेलगावी जिले में एक पेड़ से टकराने के बाद एक बड़ी दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। यह दुर्घटना सुबह करीब 5 बजे कित्तूर के पास एक राजमार्ग पर हुई, जब सुश्री हेब्बलकर के ड्राइवर ने सड़क पार कर रहे एक कुत्ते से टकराने से बचने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों से पता चला कि दुर्घटना में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    दुर्घटना के बाद MUV के सभी छह एयरबैग खुल गए।

    सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सुश्री हेब्बालकर अपने भाई चन्नराज हट्टीहोली के साथ यात्रा कर रही थीं, जो कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य हैं।

    वह कल शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में भाग लेने के बाद लौट रही थीं।

    उपलब्ध रिपोर्टों के अनुसार, 49 वर्षीय सुश्री हेब्बालकर के चेहरे और कमर पर मामूली चोटें आईं हैं, जबकि उनके भाई के सिर पर मामूली चोट आई है।

    दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

    यह भी पढ़ें- IMD Foundation Day: तीन घटनाएं और फिर 1875 में हुई थी IMD की स्थापना, पीएम मोदी आज करेंगे 'मिशन मौसम' का शुभारंभ