कर्नाटक में लोकायुक्त की कार्रवाई, बेंगलुरु समेत पांच जगहों पर की छापेमारी; अधिकारियों के घर की ली गई तलाशी
कर्नाटक में लोकायुक्त पुलिस कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को नौ सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाकर राज्य भर में छापेमारी कर रही है। कर्नाटक लोकायुक्त ने बेंगलुरु कोप्पल कलबुर्गी चन्नापट्टन और गडग में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। कई सरकारी अधिकारियों के घरों खेतों और अन्य परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। कर्नाटक के अन्य हिस्सों में स्कूल के पुलिस उपाधीक्षक को बनाया निशाना।

एएनआई, नई दिल्ली। कर्नाटक में लोकायुक्त पुलिस कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को नौ सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाकर राज्य भर में छापेमारी कर रही है। कर्नाटक लोकायुक्त ने बेंगलुरु, कोप्पल, कलबुर्गी, चन्नापट्टन और गडग में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। कई सरकारी अधिकारियों के घरों, खेतों और अन्य परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बीईएससीओएम), पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, स्वास्थ्य, राजस्व, उत्पाद शुल्क, वन आदि सहित प्रमुख प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों पर कई जिलों में छापेमारी की जा रही है।
सरकारी अधिकारी के घर पर छापेमारी
बेंगलुरु में जिन लोगों पर छापे मारे गए उनमें BESCOM, ईस्ट सर्कल के अधीक्षक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) लोकेश बाबू शामिल थे। सुरेश बाबू, वसंतपुरा में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) वार्ड नंबर 197 के राजस्व निरीक्षक कृष्णप्पा, बीबीएमपी के येलहंका जोन के कर निरीक्षक और बेंगलुरु ग्रामीण के जिला स्वास्थ्य अधिकारी एम सी सुनील कुमार भी शामिल हैं।
इन लोगों को भी बनाया निशाना
वहीं कर्नाटक के अन्य हिस्सों में, छापे में चन्नापटना में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पुलिस उपाधीक्षक नंजुंदैया को निशाना बनाया गया।
जमीन घोटाला मामले में ED की छापेमारी
वहीं इससे पहले ईडी ने कर्नाटक जमीन घोटाला मामले शनिवार को लगातार दूसरे दिन मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) कार्यालय में छापेमारी की थी। ईडी मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की पत्नी बीएम पार्वती को 14 भूखंडों के आवंटन में अनियमितता के आरोप पर यह कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों ने बाहरी लोगों को एमयूडीए कार्यालय के परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।