Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMA Fraud मामले में एसआइटी करेगी जांच, पहला मकसद है मालिक को पकड़ना: गृह मंत्री पाटिल

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jun 2019 07:43 PM (IST)

    आई मोनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) ज्वेल्स के मालिक के आत्महत्या करने वाले कथित ऑडियो संदेश के बाद निवेशकों ने कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    IMA Fraud मामले में एसआइटी करेगी जांच, पहला मकसद है मालिक को पकड़ना: गृह मंत्री पाटिल

    बेंगलुरु, एएनआइ। आई मोनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) ज्वेल्स का मालिक लोगों को करोड़ों का चूना लगाने के बाद से फरार है। आईएमए (I Monetary Advisory) कंपनी के प्रबंध निदेशक मुहम्मद मंसूर खान (Mohammed Mansoor Khan) के आत्महत्या कर लेने वाले कथित ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद से निवेशक परेशान हैं। हालांकि इसे लेकर कर्नाटक सरकार भी गंभीरता दिखा रही हैैै। बता दें कि IMA ज्वेल्स मुद्दे पर गृह मंत्री एमबी पाटिल ने DGP, IGP और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की साथ बैठक की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएमए जूल्स के मुद्दे पर बोले कर्नाटक के गृह मंत्री एमबी पाटिल, 'मुख्यमंत्री ने पहले ही फैसला किया है कि इस फाइनैंशल फ्रॉड के मामले में एक एसआईटी का गठन किया जाएगा। पहले हमें इसके मालिक मंसूर खान को पकड़ना होगा।' उन्होंने पहले कहा था कि यह एक लिमिटेड कंपनी है, जिसमें सभी निवेशक शेयरहोल्डर होते हैं। इसमें सोने में ट्रे़ड होता है। एक भ्रष्टाचार यहां हुआ है। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं।

    Bengaluru: Karnataka Home Minister MB Patil holds a meeting of senior police officials including DGP, IGP, COP & others, over IMA Jewels issue. #Karnatakapic.twitter.com/gVRPjqAhV5

    — ANI (@ANI) June 11, 2019

    हालांकि, इससे पहले कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी भी इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कह चुके है। कर्नाटक सीएम ने कहा था कि आईएमए ज्वेल्स के मुद्दे को गंभीरता से लिया गया है। सरकार, निवेशकों की स्थिति को समझती है। मैंने इस मुद्दे पर गृह मंत्री एमबी पाटिल से भी बात की है और सीसीबी (केंद्रीय अपराध शाखा) को इस मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं, उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    गुस्साए निवेशकों ने बेंगलुरू के शिवाजी नगर स्थित कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 

    प्रदर्शन कर रहे एक निवेशक ने बताया कि उसने पिछले साल ही आईएमए (IMA) में 25 लाख रुपये का निवेश किया था। निवेश के 9 महीने के बाद उसे रिटर्न भी मिला। जब चुनाव शुरू हुए तो उन्होंने पैसे की कमी का हवाला देते हुए 2 महीने इंतजार करने का अनुरोध किया, लेकिन 2 दिन पहले कंपनी की तरफ से निवेशकों को एक संदेश मिला है। आडियो संदेश में कंपनी का मालिक कह रहा है कि वह आत्महत्या कर रहा है।

    कथित आडियो संदेश के बाद गुस्सए निवेशकों ने बेंगलुरू में आईएमए ज्वेल्स के कार्यालय के बाहर हंगामा किया और अपना पैसा लौटाने की मांग की। वहीं, मामले में पुलिस ने भी आडियो संदेश की पुष्टि नहीं की है।

    दरअसल, कंपनी के कार्यालय के बाहर 5 जून से 9 जून तक रमजान के कारण अवकाश का नोटिस लगा था, लेकिन 10 जून को भी कार्यालय नहीं खुला। इसी दौरान निवेशकों के पास कंपनी के संस्थापक मोहम्मद मंसूर खान का एक संदेश मिला, जिसके बाद निवेशक परेशन हो गए। कथित आडियो संदेश में मोहम्मद मंसूर खान ने भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों से परेशन होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा था। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप