Move to Jagran APP

Karnatka: उद्योगपति के ठिकानों पर तीसरे दिन भी आयकर की छापेमारी जारी, मंत्री बी के श्रीरामुलु के हैं करीबी

Karnatka News आयकर विभाग के अधिकारियों ने रविवार को तीसरे दिन भी बेल्लारी में उद्योगपति कैलाश व्यास के कारखाने और संपत्तियों पर छापेमारी जारी रखी। बेंगलुरु और चेन्नई के 15 सदस्यों की I-T टीम छापेमारी कर रही है।

By AgencyEdited By: Babli KumariSun, 15 Jan 2023 12:59 PM (IST)
Karnatka: उद्योगपति के ठिकानों पर तीसरे दिन भी आयकर की छापेमारी जारी, मंत्री बी के श्रीरामुलु के हैं करीबी
उद्योगपति के ठिकानों पर तीसरे दिन भी आयकर की छापेमारी जारी

बेल्लारी, एजेंसी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने रविवार को तीसरे दिन भी बेल्लारी में उद्योगपति कैलाश व्यास के कारखाने और संपत्तियों पर छापेमारी जारी रखी। कैलाश व्यास परिवहन मंत्री बी के श्रीरामुलु करीबी माने जाते हैं। 

बेंगलुरु, बेल्लारी और कोप्पल में एक साथ छापे मारे गए। छापेमारी जारी रखने के लिए अधिकारी तीसरे दिन भी बेल्लारी में तैनात थे और फैक्ट्री, फ्लैट और घरों की तलाशी ली जा रही थी। छापेमारी उन कार्यालयों पर भी की जा रही है जहां कैलाश व्यास भागीदार हैं। बेंगलुरु और चेन्नई के 15 सदस्यों की I-T टीम छापेमारी कर रही है।

अधिकारियों ने तलाशी के दौरान जब्त किए महत्वपूर्ण दस्तावेज

छापेमारी कैलाश व्यास के इस्पात कारखाने परिसर और फ्लैट पर भी हो रही है। आईटी अधिकारी बल्लारी के विद्यानगर में राग अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या 310 और 510 पर दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगपति ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के एक प्रभावशाली मंत्री के साथ संपत्तियां खरीदी थीं। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि सैकड़ों करोड़ की फैक्ट्री कैसे खरीदी गई।

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को न करें नियुक्त, CVC ने सभी विभाग को दिया आदेश

यह भी पढ़ें- Makar Sankranti: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा मकर संक्रांति का त्योहार, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी