Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक हाई कोर्ट ने तीन IAS अफसरों के खिलाफ जांच पर लगाई रोक, पूर्व मुख्य सचिव विजय भास्कर समेत तीन को मिली राहत

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2022 08:22 PM (IST)

    राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम और राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 14 नवंबर 2015 को दर्ज एक शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था ।

    Hero Image
    भ्रष्टाचार से जुड़ा है यह मामला ।

    बेंगलुरु, प्रेट्र। कर्नाटक हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के तीन अफसरों के खिलाफ जांच और आगे की सभी कार्यवाही पर रोक लगा दी है। यहां की एक विशेष अदालत (भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम) ने इन अफसरों के खिलाफ यह आदेश जारी किया था। उल्लेखनीय है कि 23वें अतिरिक्त नगर दिवानी एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायाधीश) ने तीन अफसरों और तीन अन्य के खिलाफ निजी शिकायत पर संज्ञान लिया था। उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) को भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कथित अपराधों की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था। यह आदेश 18 अप्रैल को जारी किया गया और एसीबी को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए चार महीने का समय दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तीन आइएएस अधिकारी अमिता प्रसाद, डा. ईवी रमन रेड्डी और विजय भास्कर (सेवानिवृत्त) हैं। तीनों ने 2011 और 2015 के बीच विभिन्न पदों पर प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग (RDPRD) के रूप में काम किया था। बाद में विजय भास्कर मुख्य सचिव बने।

    राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार का आरोप

    राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम और राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 14 नवंबर, 2015 को दर्ज एक शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था। आरोप है कि आरोपितों ने उच्च अधिकारियों की सूचना के बिना योजनाओं के लिए आवंटित धन को अन्य बैंक खातों में भेज दिया, जिससे 269 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मामले के लंबित रहने के दौरान आरडीपीआरडी के निदेशक बोरेगौड़ा पी और आरडीपीआर के उप सचिव रामकृष्ण के खिलाफ उसी आरोप में एक और शिकायत दर्ज की गई थी। हलसुरुगेट पुलिस ने मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। एस. नारायणस्वामी ने 2021 में आरोपों के आधार पर तीन आइएएस अधिकारियों के खिलाफ एक निजी शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कर्नाटक राज्य लेखा परीक्षा और लेखा विभाग की एक आडिट रिपोर्ट ने पंचायती राज विभाग के तहत योजनाओं के लिए उपयोग में 3355.21 करोड़ रुपये के अंतर का संकेत दिया है।

    आरोप है कि अमिता प्रसाद ने योजना के लिए 104 खाते खोलने के लिए स्वीकृति और आदेश दिया। रमन रेड्डी ने कथित तौर पर कोषागार से 272 करोड़ रुपये इंदिरानगर बेंगलुरु में आंध्रा बैंक में एक फर्जी खाते में स्थानांतरित करने का आदेश दिया, जिससे 55 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विजय भास्कर ने अत्यधिक राशि के उपयोग प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किए और भारत सरकार को गुमराह किया।