Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: चुनाव के बीच कर्नाटक में बढ़े कोविड और इन्फ्लूएंजा के मामले, चिंता में स्वास्थ्य विभाग

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 11:42 AM (IST)

    कर्नाटक में कोविड और इन्फ्लूएंजा के मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होने है और 13 मई को परिणाम घोषित होंगे जिसके कारण कोई सख्त कार्रवाई शुरू करना असंभव है।

    Hero Image
    Karnataka: चुनाव के बीच कर्नाटक में बढ़े कोविड और इन्फ्लूएंजा के मामले, चिंता में स्वास्थ्य विभाग

    बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक में कोविड और इन्फ्लूएंजा के मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। राज्य में चुनाव होने है और तमाम राजनीतिक दलों की राज्य भर में मेगा रैलियां स्वास्थ्य विभाग के काम को और मुश्किल बना रही हैं। सूत्रों ने कहा कि वे केवल एडवाइजरी जारी की जा सकती हैं और यह लोगों पर है कि वे उनका पालन करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 मई को होने है मतदान

    बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान होने है और 13 मई को परिणाम घोषित होंगे, जिसके कारण कोई सख्त कार्रवाई शुरू करना असंभव है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए, डॉ सत्यनारायण मैसूर ने कहा, पिछले 3 हफ्तों में, कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। कोरोना के हल्के लक्षण के कारण बहुत से लोग कोविड टेस्ट नहीं करा रहे है। मास्क पहनना ही केवल एकमात्र समाधान है। डॉक्टर ने कहा कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

    ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत

    डॉक्टर ने कहा कि इनमें से बहुत कम इन्फ्लुएंजा वायरस से संक्रमित रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता हो सकती है। H3N2 या इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज 2 से 3 दिनों के बाद अपने घर पर ही ठीक हो रहे हैं। कुछ रोगियों को ओपीडी उपचार की आवश्यकता होती है और उनमें से एक या दो को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता होती है। वर्तमान में, एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 1,596 है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.53 फीसदी हो गया है।

    राज्य भर में प्रतिदिन हो रहे कोरोना टेस्ट

    स्वास्थ्य विभाग राज्य भर में प्रतिदिन 12,000 से अधिक कोरोना टेस्ट कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 40,288 कोविड मौतें हुई हैं। राज्य की राजधानी बेंगलुरु में वर्तमान में 979 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। शिवमोग्गा जिले, मैसूरु, चामराजनगर और दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़ और उडुपी के तटीय जिलों में कोविड मामले बढ़ रहे हैं।