Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के सरकारी अस्पतालों में मिलेगा पोषण से भरपूर आहार, सरकार ने शुरू की योजना

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:30 PM (IST)

    कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए एक विशेष पोषण आहार योजना शुरू की। इस योजना के तहर अस्पताल में भर्ती मरीजों के को पोषणयुक्त भोजन दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बेंगलुरु के सीवी रमन नगर अस्पताल में मरीजों को भोजन वितरित करके इस पहल का उद्घाटन किया। यह योजना इस्कॉन के सहयोग से क्रियान्वित की गई है।

    Hero Image
    कर्नाटक के सरकारी अस्पतालों में मिलेगा पोषण से भरपूर आहार (सांकेतिक तस्वीर फोटो- AI)

     एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए एक विशेष पोषण आहार योजना शुरू की। इस योजना के तहर अस्पताल में भर्ती मरीजों के को पोषणयुक्त भोजन दिया जाएगा।

    स्वास्थ्य मंत्री ने किया इस योजना का शुभारंभ

    स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बेंगलुरु के सीवी रमन नगर अस्पताल में मरीजों को भोजन वितरित करके इस पहल का उद्घाटन किया। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह योजना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस्कॉन के सहयोग से क्रियान्वित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश गुंडू राव ने कही ये बात

    स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि उपचार के साथ-साथ, पोषण भी स्वास्थ्य लाभ प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि यह योजना सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक मरीज को उसकी उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और पोषण संबंधी जरूरतों के अनुसार भोजन मिले।

    यह पहल सरकारी अस्पतालों में पहले दिए जाने वाले एकसमान भोजन की जगह पांच विशेष आहार श्रेणियों को शामिल करेगी, जिनमें गर्भावस्था आहार, प्रसवोत्तर आहार और बाल चिकित्सा आहार शामिल हैं। इस भोजना के तहत गर्भवती महिलाओं, नई माताओं और बच्चों जैसे कमजोर समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी।

    पहले इन अस्पतालों को दिया जाएगा भोजन

    स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्यक्रम के लिए नौ महीनों के लिए 1.37 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं और पहले चरण में, केसी जनरल अस्पताल, जयनगर जनरल अस्पताल और सीवी रमन नगर अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 250 मरीज लाभान्वित होंगे। विभाग की योजना इस योजना को राज्य भर के सभी जिला अस्पतालों तक विस्तारित करने की है।