Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: चोटिल पूर्व उपमुख्यमंत्री परमेश्वर की हालत में सुधार, चुनावी रैली के दौरान पथराव से हुए थे घायल

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 11:06 AM (IST)

    Karnataka News कर्नाटक के एक जिले में रोड शो के दौरान कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के रोड शो के दौरान उनपर पथराव होने से वो चोटिल हो गए थे। फिलहाल वो अपनी चोट से उभरने लगे हैं।

    Hero Image
    कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम की चोट ठीक हो रही

    कर्नाटक, पीटीआई। कर्नाटक के तुमकुरु जिले के एक गांव में रोड शो में पथराव को दौरान कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिससे वो उभरने लगे हैं। इस बात की जानकारी शनिवार को डॉक्टरों ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोराटागेरे से लड़ रहे चुनाव

    शुक्रवार को कोराटागेरे तालुक के भैरनहल्ली में बदमाशों ने राज्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर पत्थर फेंका था, जिससे उनके सिर में गहरा घाव हो गया था। वह 10 मई को कोराटागेरे से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

    शनिवार को समर्थकों और शुभचिंतकों से करेंगे मुलाकात

    चोट के तुरंत बाद, ज्यादा खून बहने की वजह से पूर्व उपमुख्यमंत्री को पास के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद आगे के इलाज के लिए उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों की एक टीम अब उनके आवास पर उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। उम्मीद है कि कांग्रेस नेता शनिवार को अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से मिल सकते हैं।

    पहले भी दो बार हुआ पथराव

    उनके करीबियों के मुताबिक, यह तीसरी बार है, जब चुनाव के समय उन पर पथराव हुआ। पहली बार तब हुआ था, जब वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ एक चुनावी रैली में भाग ले रहे थे और दूसरी बार ऐसी घटना तब हुई थी, जब वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। उस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया था।