Karnataka: घर में घुसा 12 फीट लंबा किंग कोबरा, Video देख अटक गई सबकी सांसें; वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
कर्नाटक के अगुम्बे गांव में 12 फीट विशाल किंग कोबरा पाया गया। सांप एक घर के परिसर में झाड़ियों में छिप गया था। घर के मालिकों ने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दी। हालांकि किंग कोबरा का रेस्क्यू कर लिया गया है। बता दें कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है जिसकी लंबाई 18 फीट तक भी होती है।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के अगुम्बे गांव में 12 फीट के एक विशाल किंग कोबरा पाए जाने से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, किंग कोबरा का रेस्क्यू कर लिया गया है। अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन (ARRS) के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने इंस्टाग्राम पर इस रेस्क्यू का वीडियो शेयर किया।
12 फीट लंबा किंग कोबरा
गिरि ने बताया कि 12 फीट लंबा सांप सड़क पार कर रहा था, तभी कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। सांप एक घर के परिसर में झाड़ियों में छिप गया। जब घर के मालिकों को पता चला कि उनके घर के अंदर एक बहुत ही जहरीला सांप मौजूद है, तो वे घबरा गए और उन्होंने वन विभाग से संपर्क किया। वन विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति के बारे में एआरआरएस को सूचित किया। ARRS के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और घटनास्थल पर पहुंचे।
वन विभाग ने कैसे किया रेस्क्यू?
शोध केंद्र के क्षेत्र निदेशक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, 'घर के मालिक और पड़ोसी चिंतित हो गए और उन्होंने प्रभारी वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। ARRS को स्थिति के बारे में सूचित किया गया। हमने स्थानीय लोगों को कॉल करके सावधानी बरतने की सलाह दी।'
वीडियो में देखें किंग कोबरा
गिरि द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सांप बचाव दल ने सांप को परिसर से सावधानीपूर्वक हटाया। इस वीडियो को IFS अधिकारी सुसांता नंदा ने भी X पर रिपोस्ट किया है। पकड़े जाने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट भी पहुंच सकती है। किंग कोबरा मुख्य रूप से भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और पूर्वी एशिया के कुछ हिस्सों के जंगलों में पाए जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।