Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranya Rao Arrest: कितनी बार गईं दुबई? गिरफ्तार रान्या राव बचने के लिए ऐसे देती थी सिक्योरिटी को चकमा

    बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रान्या के पिता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। रान्या के पास से 14.8 किलो सोना जब्त किया गया। उसके फ्लैट पर छापेमारी भी की गई। फ्लैट से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई।

    By Jagran News Edited By: Manish Negi Updated: Thu, 06 Mar 2025 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    गोल्ड तस्करी में रान्या राव गिरफ्तार (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बिटिया और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव सोना तस्करी का आरोप में पकड़ी गई है। रान्या को सोने की तस्करी करते हुए बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने ये कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14.8 किलो सोना जब्त

    रान्या की गिरफ्तारी के बाद उसके बेंगलुरु में स्थित फ्लैस पर छापेमारी की गई। फ्लैट से करोड़ों रुपये की नकदी और सोना जब्त किया गया। डीआरआई के अधिकारियों ने रान्या को एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी करते हुए उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह सोमवार रात दुबई से अमीरात की उड़ान से बेंगलुरु पहुंचीं। उसके पास से जब्त की गई सोने की छड़ों की कीमत 12.56 करोड़ रुपये है। रान्या लगातार दुबई की यात्रा कर रही थी। इस कारण डीआरआई अधिकारी अभिनेत्री की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।

    फ्लैट से करोड़ों का माल जब्त

    डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, 14.2 किलोग्राम सोना हाल के दिनों में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी जब्ती में से एक है। रान्या की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने बुधवार को बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके फ्लैट पर छापे मारे, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं। तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। वहां उसने कथित तौर पर किराये के रूप में 4.5 लाख रुपये का भुगतान किया था। मामले में अब तक 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।

    IPS अधिकारी की सौतेली बेटी

    वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रान्या वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है। रामचंद्र राव ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद एक महिला से शादी की थी जिसकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। रान्या उनमें से एक है।

    रामचंद्र डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं और इस समय कर्नाटक राज्य पुलिस आवास और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। हालांकि, रामचंद्र राव ने यह कहते हुए खुद को उससे दूर कर लिया है कि चार महीने पहले उसकी शादी के बाद से वे संपर्क में नहीं हैं।

    15 दिनों में चार बार की दुबई यात्रा

    सूत्रों ने बताया कि पिछले 15 दिनों में रान्या के चार बार दुबई जाने और बेंगलुरु लौटने के बाद डीआरआई ने अभिनेत्री के बारे में जानकारी जुटाई। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि खुफिया जानकारी के बाद डीआरआई ने बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें ले जा रही 33 साल की रान्या को रोका। वह तीन मार्च को अमीरात की उड़ान से दुबई से बेंगलुरु पहुंची थी। जांच करने पर 14.2 किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें मिलीं जिसे उसने अपने शरीर में छिपा रखा था।

    • संदेह से बचने के लिए अपने डीजीपी पिता के नाम का इस्तेमाल किया
    • अपनी बेल्ट और कपड़ों में छिपाकर सोने की तस्करी करती थी।
    • पिक-अप के लिए पुलिसकर्मियों को बुलाती थी, जो फिर उसे घर ले जाते थे।
    • जांच की जा रही है कि क्या उससे जुड़ा कोई पुलिसकर्मी सोने की तस्करी में शामिल था।
    • रान्या के साथ आए दो लोग ब्रीफकेस में तस्करी का सोना ले जा रहे थे।
    • रान्या ने सुरक्षा जांच लगभग पूरी कर ली थी और बाहर निकलने ही वाली थी। डीआरआई टीम ने उसे रोककर तलाशी ली।

    न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    रान्या को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। उसे मंगलवार को विशेष अदालत में पेश किया गया। जज ने उसे 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रान्या ने फिल्म ''माणिक्य'' में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के खिलाफ मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया है। उन्होंने अन्य दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्मों में भी अभिनय किया है।

    ये भी पढ़ें:

    पूरे शरीर पर चिपका रखे थे सोने के बिस्किट, सिक्योरिटी को ऐसे देती थी चकमा