Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवकुमार और उनके भाई पर ED का शिकंजा, 7 नवंबर को पेश होने के दिए आदेश

    By Nidhi AvinashEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 12:34 PM (IST)

    ED ने मई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। डीके शिवकुमार एक भारतीय राजनेता हैं जो वर्तमान में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

    Hero Image
    Karnataka: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवकुमार और उनके भाई पर ED का शिकंजा

    बैंगलोर, एएनआइ। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने समन जारी किया है। दोनों को 7 नवंबर को पेश होना है। बता दें कि उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआइ से शिवकुमार ने कहा, "मुझे और मेरे भाई को तलब किया गया है। मैं इसे देख रहा हूँ। मैं 7 नवंबर को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रमों में व्यस्त हूं। मैं आज इस पर फैसला लूंगा"। बताते चले कि शिवकुमार इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर व्यस्त चल रहे है।

    शिवकुमार पर क्या है आरोप

    शिवकुमार पर आइटी की कारवाई के दौरान 800 करोड़ रुपये की रकम का पता चला था, जिसके बाद इडी ने पीएमएलए के तहत केस दर्ज कर शिवकुमार और उनके भाई को3 सितंबर, 2019 में गिरफ्तार किया था। हालांकि, दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें अक्टूबर 2019 में जमानत दे दी थी। इडी ने मई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

    डीके शिवकुमार एक भारतीय राजनेता हैं जो वर्तमान में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। आयकर विभाग द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर इडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। आइटी विभाग को प्रारंभिक जांच के दौरान, कांग्रेस नेता के पास से बेहिसाब और गलत रिपोर्ट की गई संपत्ति पाई गई थी।

    Alert! भारत की जासूसी के मकसद से हिंद महासागर में घुसा चीन का स्‍पाई शिप Yuan Wang 6, जानें- कहां है मौजूद

    शिवकुमार की मां और पत्नी को भी किया तलब

    इससे पहले ईडी डीके शिवकुमार की पत्नी और मां को भी अपने समक्ष पेश होने के लिए तलब कर चुकी है, जिसे बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। सूत्र के मुताबिक, इडी ने चार्जशीट में शिवकुमार की पत्नी और मां के नामों का जिक्र नहीं किया है।

    NEP 2022: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सभी भाषाओं को महत्व दिया गया