'मुझे जूतों से मारा...', दिल्ली में भिड़े कर्नाटक के CM और डिप्टी सीएम के सहयोगी; क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई अब दिल्ली पहुँच गई है। कर्नाटक भवन में दोनों नेताओं के SDO आपस में भिड़ गए। डिप्टी सीएम के SDO एच. अंजनेय ने सीएम के SDO सी मोहन कुमार पर चिल्लाने और मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अंजनेय ने शिकायत दर्ज कराई और मोहन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच चल रही तकरार की आंच अब देश की राजधानी तक पहुंच गई है। इसकी गूंज नई दिल्ली में स्थित कर्नाटक भवन में भी सुनाई देने लगी है, जहां दोनों नेताओं के सहयोगी आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि शिकायत दर्ज करवाने की नौबत आ गई।
यह लड़ाई सीएम और डिप्टी सीएम के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर (SDO) के बीच देखने को मिली। सीएम के SDO सी मोहन कुमार और डिप्टी सीएम के SDO एच. अंजनेय कर्नाटक भवन में एक-दूसरे से भिड़ गए।
यह भी पढ़ें- 'कुछ देर में जोरदार धमाका होगा...', मुंबई एअरपोर्ट पर बम की खबर से हड़कंप, पुलिस को आए 3 फोन कॉल
अंजनेय ने मोहन कुमार के खिलाफ की शिकायत
यह मामला तब और भी ज्यादा बढ़ गया जब मोहन कुमार अंजनेय पर चिल्लाने लगे और उन्हें मारने तक की धमकी दे डाली। इस दौरान कर्नाटक सरकार के कई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। अंजनेय ने अपने पत्र में दावा किया है कि इस पूरी घटना के जिम्मेदार मोहन कुमार हैं।
अंजनेय ने अपने शिकायत में लिख-
मुझे जूतों से मारा गया। इससे मेरे सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है। मोहन कुमार के खिलाफ आपराधिक मामला चलाकर मुझे न्याय दिया जाए। मैं मोहन कुमार के खिलाफ विभागीय जांच की मांग करता हूं।
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक भवन के अधिकारियों के अनुसार, दोनों के बीच पहले जुबानी जंग शुरू हुई थी। दरअसल एक महिला कर्मचारी ने अंजनेय पर बदसलूकी से बात करने का इल्जाम लगाया था। ऐसे में मोहन कुमार भी इस मामले में कूद पड़े और अंजनेय को उल्टा-सीधा बोलने लगे। देखते ही देखते मामला काफी बढ़ गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।