Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने भरा पर्चा, कुल संपत्ति 49 करोड़; रिकॉर्ड मतों से फिर जीतने का जताया विश्वास

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को शिगगांव सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार रिकार्ड मतों से फिर जीत मिलेगी। बोम्मई ने 2008 से तीन बार शिगगांव का प्रतिनिधित्व किया है। File Photo

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 16 Apr 2023 12:49 AM (IST)
    Hero Image
    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने भरा पर्चा, कुल संपत्ति 49 करोड़।

    हावेरी, पीटीआई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को शिगगांव सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार रिकार्ड मतों से फिर जीत मिलेगी। बोम्मई ने 2008 से तीन बार शिगगांव का प्रतिनिधित्व किया है। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने शिगगांव के 'ध्यामाव्वा देवी' मंदिर में दर्शन किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र जमा कर दिया है, क्योंकि आज अच्छा मुहूर्त था। 19 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में एक बार फिर नामांकन दाखिल करेंगे। निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार बोम्मई के पास 49.70 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास 5.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि हिंदू अविभाजित परिवार से प्राप्त संपत्ति के रूप में उन्हें 1.57 करोड़ रुपये मिले।

    मुख्यमंत्री के पास 42.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। बोम्मई पर 5.79 करोड़ रुपये की देनदारी है। बोम्मई और उनके आश्रितों के पास कुल मिलाकर 52.12 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

    भाजपा ने एसडीपीआई को लेकर कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण

    जानकारी के अनुसार, भाजपा ने शनिवार को प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) और उसकी राजनीतिक शाखा एसडीपीआइ को लेकर कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों में, ऐसे मुद्दे सामने आ रहे हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं।

    सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि पीएफआई के सदस्य अब एसडीपीआई में काम कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस का एसडीपीआई के साथ पर्दे के पीछे समझौता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने साक्ष्यों की कमी का हवाला देते हुए पीएफआई और एसडीपीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ 1,700 मुकदमे वापस ले लिए थे।

    कर्नाटक में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राकांपा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राकांपा के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष हरि आर. ने शनिवार को कहा कि भाजपा के चार से पांच विधायक राकांपा के संपर्क में हैं।