Karnataka Elections: कर्नाटक के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले- बीजेपी की जीत है पक्की; जनता हमें करेगी सहयोग
10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करीब दो सप्ताह का समय बचा है मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में भाजपा की सत्ता में वापसी का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि जनता इस चुनाव में हमारा पूरा सहयोग करेगी।

बेंगलुरू, एजेंसी। 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करीब दो सप्ताह का समय बचा है, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में भाजपा की सत्ता में वापसी का विश्वास जताया है।
बोम्मई ने रविवार को यहां बसवा जयंती के अवसर पर मध्यकालीन समाज सुधारक बासवन्ना की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, इसलिए भाजपा की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता एक नया कर्नाटक बनाने की है। इस बार जनता सत्य, न्याय और समानता का आशीर्वाद देगी और भाजपा इसी रास्ते पर चल रही है।
बोम्मई ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनता अपना फैसला देगी और इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। भाजपा अपने सिद्धांतों और विचारधारा को लोगों के सामने रखकर कोशिश कर रही है।
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि 12वीं शताब्दी के सुधारक बासवन्ना समानता के प्रतीक रहे हैं और वह एक क्रांतिकारी व्यक्ति थे जिन्होंने समानता की अवधारणा की शुरुआत की।
उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार बसवन्ना की विचारधारा और सिद्धांतों पर काम कर रही है और यह उत्पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए उन्हें सभी सम्मान और उनकी सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए बसव पाठ पर काम करना जारी रखेगी। हमें विश्वास है कि कर्नाटक के लोग हमारा पूरा सहयोग करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।