Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक: यादगिरी जिले में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से कार की हुई जोरदार टक्कर; 5 की मौत

    By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 09:18 AM (IST)

    Karnataka News कर्नाटक के यादगिरी जिले के बालीचक्रा क्रॉस के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां खड़े ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल है।

    Hero Image
    कर्नाटक: यादगिरी जिले में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से कार की हुई जोरदार टक्कर; 5 की मौत

    कर्नाटक, एजेंसी। Road Accident in Karnataka: कर्नाटक के यादगिरी जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक खड़े ट्रक से एक कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग गंभीर रूप से घायल है। यादगिरी के डीएसपी ने इस हादसे की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में 13 लोग घायल

    पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार की सुबह यादगिरि जिले के बालीचक्र क्रॉस के पास हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में आंध्र प्रदेश के पांच तीर्थयात्री की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला और एक लड़की भी शामिल हैं। सभी यात्री एसयूवी में यात्रा कर रहे थे।

    उर्स मेले में शामिल होने जा रहे थे तीर्थयात्री

    पुलिस के अनुसार, ये तीर्थयात्री आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले के अतमाकुर तालुक के वेल्लागुड गांव के रहने वाले थे और कलबुर्गी जिले में ख्वाजा बंदेनवाज उर्स मेले में शामिल होने जा रहे थे। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यादगीर जिले के पदीचकरा गांव में देर रात करीब दो बजे चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिससे कार सीधे खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई।

    पांच की मौके पर हुई मौत

    पुलिस ने बताया कि घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को कालाबुरागी के एक अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।