Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VG Siddartha Missing: CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का अबतक पता नहीं, तलाश में जुटी कोस्ट गार्ड

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jul 2019 01:25 PM (IST)

    VG Siddartha Missing वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद हैं। लापता सिद्धार्थ की तलाश के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    VG Siddartha Missing: CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का अबतक पता नहीं, तलाश में जुटी कोस्ट गार्ड

     बेंगलुरू, एएनआइ। VG Siddartha Missing कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ (58) का अबतक पता नहीं चल सका है। सिद्धार्थ सोमवार से ही संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलुरु में नेत्रवती नदी के पास से लापता हो गए थे। फिलहाल उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। नेत्रावती नदी में सर्च के लिए 3 गोताखोरों की टीमों को लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें लापता कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार की मदद मांगी गई है। उन्होंने केंद्र सरकार से कोस्ट गार्ड, केंद्रीय बल और हेलीकॉप्टर की मदद से सिद्धार्त को तलाशने का अनुरोध किया है।

    सिद्धार्थ  की कर्मचारियों के नाम चिट्ठी
    इस बीच सिद्धार्थ की एक चिट्ठी सामने आई है। कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी में सिद्धार्थ ने खुद को हर गलती के लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा है कि हर फाइनैंशल ट्रांजैक्शन मेरी जिम्मेदारी है। मेरी टीम, ऑडिटर्स और सीनियर मैनेजमेंट को मेरे सारे ट्रांजैक्शन्स के बारे में कुछ नहीं पता। कानून को मुझे और सिर्फ मुझे जिम्मेदार बताना चाहिए।

    पुल पर पहुंचकर गाड़ी से उतरे
    परिवार वालों के मुताबिक सिद्धार्थ सोमवार शाम से ही लापता हैं और उसका फोन भी तभी से बंद है। सिद्धार्थ सोमवार को कर्नाटक के मंगलुरु जा रहे थे जब उन्होंने अपने ड्राइवर को नेत्रवती नदी पर एक पुल के पास कार रोकने के लिए कहा और उतर गए। वह कार से उतरकर फोन पर किसी से बात कर रहे थे। जब कुछ समय बाद सिद्धार्थ वापस नहीं आए तो ड्राइवर घबरा गया और उसने सिद्धार्थ के परिवार को फोन किया। वह तब से अब तक लापता हैं।

    पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा
    मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि सिद्धार्थ की खोज में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। तलाशी अभियान चलाने के लिए स्थानीय मछुआरों की की मदद भी ली जा रही है। मैंने सिद्धार्थ की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों से बात की है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि उन्होंने आखिरी बार किससे बात की थी।

    नेताओं ने परिवार से की मुलाकात
    कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर के बाद से ही बेंगलुरु निवास पर लोगों का आना शुरू हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और बीएल शंकर ने एसएम कृष्णा के आवास पर जाकर उनसे मुताकात की।

    कौन हैं एसएम कृष्णा
    बता दें कि पूर्व सीएम एसएम कृष्णा कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के ससुर हैं। एसएम कृष्णा 2017 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में 2009 से 2012 के तक भारत के विदेश मंत्री थे।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप