कर्नाटक मंत्रिमंडल ने नए सिरे से जातिगत गणना कराने का लिया निर्णय, सीएम सिद्दरमैया ने कही ये बात
कर्नाटक मंत्रिमंडल ने गुरुवार को सर्व सम्मति से नया सामाजिक शैक्षणिक सर्वेक्षण कराने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मंत्रिमंडल की विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में सर्व सम्मति से नए सिरे से जातिगत गणना कराने का निर्णय लिया गया। सिद्दरमैया ने कहा कि सरकार इस संबंध में कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से विचार विमर्श करेगी।

पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने गुरुवार को सर्व सम्मति से नया सामाजिक शैक्षणिक सर्वेक्षण कराने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मंत्रिमंडल की विशेष बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में सर्व सम्मति से नए सिरे से जातिगत गणना कराने का निर्णय लिया गया।
सीएम ने कही ये बात
सिद्दरमैया ने कहा कि सरकार इस संबंध में कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से विचार विमर्श करेगी। सरकार ने सर्वेक्षण करने और रिपोर्ट देने के लिए 90 दिन का समय निर्धारित किया है।
राज्य मंत्रिमंडल का यह निर्णय मंगलवार को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्य सरकार को कर्नाटक में नए सिरे से जाति आधारित सर्वेक्षण कराने के निर्देश के बाद आया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब मंत्रिमंडल पहले से ही 2015 में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर सरकार को सौंपी गई सामाजिक-शैक्षणिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर विचार कर रही थी।
कर्नाटक भाजपा ने विरोध प्रदर्शन स्थगित किया
वहीं, कर्नाटक भाजपा ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद राज्य सरकार के खिलाफ अपने बड़े विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। भाजपा राज्य में हुई भगदड़ की घटना के सिलसिले में 13 जून को विरोध प्रदर्शन का एलान किया था।
प्रदर्शन का उद्देश्य मुख्यमंत्री सिद्दरमैया तथा उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को जिम्मेदार ठहराना तथा उनके इस्तीफे की मांग करना था। पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की भी योजना बनाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।