Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर इंडिया के बाद अब कर्नाटक की बस में पेशाब कांड, नशे में धुत्त शख्स ने महिला की सीट पर की गंदी हरकत

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 03:54 PM (IST)

    Karnataka Bus Pee Case कर्नाटक सड़क परिवहन निगम की बस में नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने यात्रा के दौरान महिला सह-यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया। इससे पहले ऐसा ही मामला एयर इंडिया की फ्लाइट में देखने को मिला था।

    Hero Image
    Karnataka Bus Urinate Case बस में एक नशे में धुत्त व्यक्ति ने महिला की सीट पर पेशाब किया।

    बेंगलुरू, एजेंसी। Karnataka Bus Pee Case कर्नाटक की सरकारी बस में एयर इंडिया जैसा पेशाब कांड देखने को मिला है। कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस में एक नशे में धुत्त व्यक्ति ने यात्रा के दौरान महिला सह-यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया। व्यक्ति की इस गंदी हरकत के बाद बस में बवाल मच गया और अब परिवहन निगम उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर विचार कर रहा है। बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में भी एक नशे में धुत्त व्यक्ति ने महिला पर पेशाब कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैकेनिकल इंजीनियर है पेशाब करने वाला यात्री

    दरअसल, 21 फरवरी को विजयपुरा से मेंगलुरु जाने वाली एक नॉन-स्लीपर बस में 32 वर्षीय एक मैकेनिकल इंजीनियर ने यह हरकत की। बस में पेशाब करने के बाद आरोपी ने माफी मांगी और अपनी निजी जानकारी नहीं दी। उधर, महिला यात्री ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया जिसके चलते बस निर्धारित यात्रा पर चलती रही।

    खाना खाने के लिए उतरी महिला तो सीट पर कर दिया पेशाब

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हुबली शहर के पास किरेसुर में जब बस को रात को खाना खाने के लिए रोका गया तो उस व्यक्ति ने 20 वर्षीय महिला की सीट पर पेशाब कर दिया। युवती खाना खाने के लिए उतरी थी और वापस लौटने पर उसने आरोपी को अपनी सीट पर पेशाब करते देखा और शोर मचा दिया।

    घटना के पता चलते ही हुआ हंगामा

    सूत्रों ने कहा कि जब घटना हुई तो बस खाली थी और हंगामा सुनकर लोग दौड़ पड़े। इस घटना पर केएसआरटीसी का बयान भी सामने आया। परिवहन निगम ने कहा कि शिकायत मिलने पर मंगलुरु-डिपो 2, बस संख्या केए 19 एफ 3554 के ड्राइवर संतोष मठापति और कंडक्टर उमेश करदी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।  बस के चालक ने रात 10.30 बजे किरेसुरु होटल में निर्धारित जलपान के लिए यात्रियों को 15-20 मिनट का ब्रेक दिया था और उसी समय यह घटना घटी।

    एयर इंडिया में भी हुई थी ऐसी घटना

    बता दें कि पिछले साल नवंबर में एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक शख्स ने महिला पर पेशाब कर दिया था। इस घटना के बाद डीजीसीए ने सख्त कार्रवाई करते हुए फ्लाइट के पायलट का 3 माह के लिए लाइसेंस निलंबित कर दिया था और क्रू मेंबर्स पर भी कार्रवाई की थी।